बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की बहुप्रतीक्षित फिल्म छपाक आज यानी 10 जनवरी को रिलीज हो गई है। इसी के साथ ही छपाक के प्रोड्यूसर फॉक्स स्टूडियो को ट्रायल कोर्ट से बड़ा झटका मिला है। कोर्ट ने फिल्म निर्माताओं को निर्देश दिया है कि तेजाब पीड़िता सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की वकील अपर्णा भट्ट को भी मूवी में क्रेडिट दिया जाए।

गौरतलब है कि मूवी रिलीज हो चुकी है। इसलिए मेकर्स ने इस फैसले को दिल्ली हाइकोर्ट में चुनौती दी है।

जबसे इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तभी से फैंस में इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्साह था। दीपिका की ये फिल्म मुख्यधारा की बॉलीवुड फिल्मों से काफी अलग है। फिल्म में दीपिका एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भुमिका निभा रही हैं। दीपिका ने बड़े पर्दे पर मालती के किरदार को बखूबी निभाया है जिसे देखकर दर्शकों में दर्द के साथ ही खुशी भी पैदा होती है।

फिल्म के फर्स्ट हाफ के मुकाबले सेकेंड हाफ काफी मजबूत है। वहीं अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म शरीर से ज्याद मन की खूबसूरती की बात करती है और एसिड अटैक जैसे संवेदनशील मुद्दे को बहुत ही सिंपल तरीके से बड़े पर्दे पर प्रदर्शित करती हुई नजर आती है। मेघना गुलजार ने अपने निर्देशन का एक बार फिर से लोहा मनवाया है वहीं विक्रांत मेस्सी अपनी भूमिका में दमदार नजर आए। फिल्म का एक सीन काफी शानदार था जिसमें एक सीन में दीपिका, विक्रांत से कहती हैं कि कभी-कभी ऐसा लगता है कि एसिड मुझपर नहीं आप पर फेंका गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here