मेलबर्न। सुनील गावस्कर ने 1981 के मेलबर्न टेस्ट के दौरान विवादास्पद वॉकआउट पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि वह अपने खिलाफ एलबीडब्‍ल्‍यू के फैसले के कारण नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की ‘दफा हो जाओ’ की टिप्पणी से आपा खो बैठे थे और अपने साथी बल्लेबाज चेतन चौहान के साथ मैदान से बाहर चले गए थे।

वह सीरीज अंपायरों के कुछ असंगत फैसलों के कारण विवादों में रही थी। डेनिस लिली की लेग कटर पर गावस्कर को अंपायर रेक्स वाइटहेड ने LBW दे दिया था। वाइटहेड का यह अंपायर के रूप में केवल तीसरा टेस्ट मैच था। गावस्कर को लगा था कि बॉल ने उनके बेट को स्पर्श किया तथा उन्होंने फैसले का विरोध किया और क्रीज पर डटे रहे। गावस्कर ने कहा, ‘यह गलतफहमी है कि मैं LBW के फैसले से नाराज था।’

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की टिप्पणी बनी कारण

गावस्कर ने कहा, ‘हां फैसला निराशाजनक था, लेकिन मैंने वॉकआउट केवल इसलिए किया क्योंकि जब मैं पवेलियन लौटते हुए चेतन (चौहान) के पास से गुजर रहा था तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने मुझ पर छींटाकशी की। उन्होंने मुझे कहा ‘दफा हो जाओ’ और तभी मैं वापस लौटा और मैंने चेतन को अपने साथ चलने को कहा.’ गावस्कर ने अपना बैट पैड पर भी मारा था ताकि अंपायर उनकी नाराजगी को समझ सकें। गावस्कर जब बेमन से क्रीज छोड़कर जा रहे थे तो रिपोर्टों के अनुसार लिली ने कोई टिप्पणी की थी और इस भारतीय बल्लेबाज ने वापस लौटकर साथी सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान को भी वापस चलने का निर्देश दे दिया।

गावस्कर ने बताई मैच की सच्चाई

चौहान ने उनकी बात मान ली लेकिन सीमा रेखा पर टीम मैनेजर शाहिद दुर्रानी और सहायक मैनेजर बापू नाडकर्णी बल्लेबाजों से मिले और उनके कहने पर चौहान वापस क्रीज पर लौटे।।गावस्कर ने कहा, ‘गेंद ने मेरे बैट का किनारा लिया था। आप फारवर्ड शार्ट लेग के फील्‍डर को देख सकते थे। उसने कोई अपील नहीं की थी। वह अपनी जगह से हिला भी नहीं था। उन्होंने कहा, डेनिस (लिली) ने मुझसे कहा कि मैंने तुम्हारे पैड पर बॉल मारी है और मैं यह कहने की कोशिश कर रहा था, नहीं मैंने बॉल को हिट किया था। ’ इससे पूर्व के साक्षात्कारों में गावस्कर ने कहा था कि उन्हें इस तरह के विवादास्पद तरीके से मैदान छोड़ने के अपने फैसले पर खेद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here