वाराणसी। गंगा दशहरा पिछले साल की तरह ही इस वर्ष भी कोरोना प्रोटोकॉल की भेंट चढ़ गया। बनारस में स्नानार्थियों के गंगा स्नान पर रोक रही। दूर-दराज क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालु गंगा स्नान से वंचित हो गए।
काशी के मुख्य घाटों दशाश्वमेध घाट, प्रयाग घाट, शीतला घाट, असि घाट, तुलसी घाट, हरिश्चंद्र घाट, मणिकर्णिका घाट, पंचगंगा व रविदास घाट पर स्नानार्थियों के जाने पर रोक रही।
जल पुलिस चौकी से पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए बार-बार चेतावनी सूचना प्रसारित की जा रही थी। इलाकाई पुलिस प्रमुख घाटों पर और घाट जाने वाले मार्गों पर तैनात होकर लोगों को उल्टे पांव लौटा रही थी। हालांकि, पिंड दान और अस्थि विसर्जन करने वाले यात्रियों को पुरोहित संग जाने दिया जा रहा था। स्थानीय स्नानार्थियों ने अपनी सुविधानुसार अन्य घाटों पर पुण्य सलिला में स्नान, ध्यान और पुरोहितों को दान करके पुण्य अर्जित किया।