नगर प्रतिनिधि
वाराणसी। आदिशक्ति आराधना परिक्षेत्र दुर्गाकुंड 28 फरवरी से हर हर महादेव के जयकारें से गुंजायमान हो उठेगा । इस दिन से यहां धर्मसंघ शिक्षा मंडल परिसर में नवनिर्मित भव्य मणि मंदिर का कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा। मंदिर में हर आस्थावान देवाधिदेव महादेव को विविध रुप में देखकर हर-हर महादेव बोल उठेगा।
मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। दिन-रात सौ से अधिक कारीगर महोत्सव की तैयारी में जुटे हैं। धर्मसंघ के सहसचिव राजमंगल पांडेय ने बताया कि 16 फरवरी से महोत्सव की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी। उन्होंने बताया कि महोत्सव का मुख्य आयोजन 23 से 28 फरवरी के बीच होगा। 28 फरवरी से मंदिर में दर्शन-पूजन शुरु हो जाएगा।
गौरतलब है कि मणि मंदिर में पारदर्शी द्वादश ज्योतिर्लिंग, 151 शिवलिंग, श्रीराम दरबार,सहित पंचदेव नौ दुर्गा आदि देवी-देवताओं की मनोरम झांकी को सजाया जा रहा है।