अमेरिका के इंडियाना प्रांत के ‘फेडएक्स’ कंपनी में दो दिन पहले ही फायरिंग में मरने वालों में चार सिख समुदाय के लोग भी शामिल हैं। इनमें तीन महिलाएं हैं। इस घटना में कुल आठ लोग मारे गए थे। इस घटना से स्तब्ध सिख समुदाय के लोगों ने नस्ली घृणा से प्रेरित अपराध और हिंसा की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से अपील की है।

बंदूकधारी हमलावर की पहचान इंडियाना के 19 वर्षीय ब्रेंडन स्कॉट होल के रूप में हुई है, जिसने इंडियानापोलिस में स्थित फेडएक्स कंपनी के परिसर में गुरुवार देर रात गोलीबारी करने के बाद कथित तौर पर खुद को गोली मार ली। होल, 2020 में फेडएक्स का कर्मचारी था। FBI के मुताबिक पिछले साल होल की मां ने एजेंसी को फोन कर कहा था कि उनका बेटा आत्मघाती कदम उठा सकता है, जिसके बाद एफबीआई ने होल से पूछताछ की थी।

विदेश मंत्री जयशंकर ने जताया दुख

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘इंडियानापोलिस में फेडएक्स प्रतिष्ठान में गोलीबारी की घटना से स्तब्ध हूं। मृतकों में भारतीय सिख समुदाय के लोग शामिल हैं। शिकागो में स्थित हमारा भारतीय वाणिज्य दूतावास इंडियानापोलिस में मेयर और स्थानीय अधिकारियों तथा समुदाय के नेताओं के भी संपर्क में है। हम हरसंभव मदद मुहैया कराएंगे।’ वहीं, शिकागो में भारतीय महावाणिज्य दूत अमित कुमार ने इंडियानापोलिस के मेयर जो होगसेट से बात की जिन्होंने हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। डिलीवरी सेवा प्रदाता कंपनी के इस परिसर में कार्यरत 90 प्रतिशत से अधिक कर्मचारी भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक बताए जाते हैं, जिनमें ज्यादातर सिख समुदाय के हैं।

हमले से सिख समुदाय आहत

सिख समुदाय के नेता गुरिंदर सिंह खालसा ने ‘फेडएक्स’ परिसर के कर्मचारियों के परिजनों से मुलाकात करने के बाद फोन पर ‘पीटीआई’ से कहा कि यह बेहद दुखद है। इस त्रासद घटना से सिख समुदाय आहत है। मारियन काउंटी कोरोनर कार्यालय और इंडियानापोलिस मेट्रोपोलिटन पुलिस विभाग (आईएमपीडी) ने शुक्रवार देर रात मृतकों के नाम का खुलासा किया। मृतकों में सिख समुदाय के अमरजीत जोहल (66), जसविंदर कौर (64), अमरजीत (48) और जसविंदर सिंह (68) शामिल हैं। अन्य मृतकों में कार्ली स्मिथ, एलक्जेंडर मैट, समारिया ब्लैकवेल और जॉन वाइट शामिल हैं। सिख समुदाय के एक अन्य व्यक्ति हरप्रीत सिंह गिल (45) को आंख के पास गोली लगी और अभी वह अस्पताल में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here