अमेरिका में चार भारतीय नागरिकों की कोरोना वायरस से मौत हो गयी है। एक Malayaly मलयाली प्रवासी संगठन ने यह जानकारी दी है। NewYork न्यूयार्क में अलेयम्मा कुरियाकोसे (65) की कोविड-19 से जान चली गयी।
फेडरेशन ऑफ केरल एसोसिएशन इन नोर्थ अमेरिका ने तीन अन्य भारतीयों– थंकचान एनचेनाट्टू (51), अब्राहम सैम्युअल (45) और शॉन अब्राहम (21) की कोरोना वायरस से मौत हो गयी।
न्यूयार्क में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि वह मृतकों के परिवारों के संपर्क में है। यूएस में कुछ डॉक्टर्स ने कहा कि अमेरिकियों के लिए यह हफ्ता बेहद कठिन और दुखद रहेगा। बता दें कि अमेरिकी में अब तक तीन लाख 37 हजार से अधिक लोग कोराना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जबकि दस हजार से अधिक लोगों की वहां मौत हो चुकी है।