नई दिल्ली। भारत में क्रिकेट किसी भी धर्म से कम नही है, लेकिन क्रिकेट पर बदनुमा दाग भी लगे हैं। खिलाड़ी मैच फिक्सिंग में पकड़े जाते हैं और बदनाम क्रिकेट होता है। ऐसा ही एक मामला आईपीएल के एक पूर्व खिलाड़ी पर देखने को मिला है.
आईपीएल और रणजी ट्रॉफी के पूर्व खिलाड़ी राजगोपाल सतीश ने आरोप लगाया है कि उन्हें मैच फिक्सिंग के लिए इंस्टाग्राम पर 40 लाख रुपये की पेशकश की गई थी और सतीश ने इस संबंध में बेंगलोर स्थित पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। सतीश का दावा है कि उसने पैसे का ऑफर तुरंत ही ठुकरा दिया।
बीसीसीआई को दी जानकारी
पुलिस को बताने से पहले राजगोपाल सतीश ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और आईसीसी को भी इस मामले में जानकारी दे दी है। बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी और सुरक्षा एंजेसी के पास तलाश और इंवेस्टीगेशन करने का अधिकार नहीं है, इसलिए मामला पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने कहा है कि 3 जनवरी को बनी आनंद नाम के शख्स ने सतीश से इंस्टाग्राम पर 40 लाख रुपये देने का लालच दिया था और बताया था कि दो खिलाड़ी पहले ही ऑफर स्वीकार कर चुके हैं। लेकिन राजगोपाल सतीश ने इस ऑफर को सॉरी कहा है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई हुई है।
राजगोपाल सतीश 41 साल के हैं और वह तमिलनाडु के रहने वाले हैं।।वह तमिलनाडू के अलावा फस्ट क्लास क्रिकेट में असम की तरफ से भी खेल चुके हैं। राजगोपाल सतीश आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स , मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं। वह इंडियन क्रिकेट लीग में भी खेल चुके हैं। अब तमिलनाडु प्रीमियर लीग में चेपॉक सुपर गिल्लीज के लिए खेलते हैं और ऐसा माना जाता है कि सतीश को इस टूर्नामेंट में मैचों से समझौता करने के लिए पैसे की पेशकश की गई थी।