नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को पाकिस्तान और चीन के बीच घनिष्ठता को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठाए थे। राहुल गांधी के इस बयान के बाद भाजपा नेता लगातार उन पर हमला कर रहे हैं। उधर, अब पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा है।

नटवर सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान और चीन के बीच मधुर रिश्तों की शुरुआत जवाहर लाल नेहरू के समय ही हो गई थी। नटवर सिंह ने कहा, ‘मुझे आश्चर्य है कि सरकार की ओर से कोई भी राहुल गांधी को यह याद दिलाने के लिए नहीं उठा कि उन्होंने जो कहा है वह पूरी तरह से सही नहीं है। 1960 के दशक से चीन और पाकिस्तान घनिष्ठ सहयोगी रहे हैं। इसकी शुरुआत उनके परनाना के समय में हुई थी, जो कश्मीर मुद्दे को यूएन में ले गए थे।’

पड़ोसियों के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं

नटवर सिंह ने आगे कहा, ‘अब हम अलग-थलग नहीं हैं।पड़ोसियों के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं और विदेश नीति विफल नहीं है। हमारे पास एक विदेश मंत्री हैं जिन्होंने अपना सारा जीवन विदेश नीति के मुद्दों से निपटने में बिताया।’

Now, we are not isolated. We have good relations with our neighbours and the foreign policy is not a failure. We have a foreign minister who spent all his life dealing with foreign policy issues: Former External Affairs Minister Natwar Singh pic.twitter.com/C8KrZvZHTD

राहुल गांधी ने ये कहा था

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लिया था। राहुल ने कहा था कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण चीन और पाकिस्‍तान आपस में अधिक करीब आए हैं। राहुल गांधी ने कहा था कि सरकार देश को किसी शहंशाह की तरह चलाने की कोशिश कर रही है। सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश को आंतरिक और बाहरी मोर्चों पर खतरे का सामना करना पड़ रहा है।

राहुल ने पीएम नरेन्‍द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो खतरे से खेल रहे हैं। राहुल ने सलाह देते हुए कहा था कि पाकिस्‍तान और चीन को हल्‍के में नहीं लें। आप पहले ही चीन और पाकिस्‍तान को करीब ला चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here