दिल्ली।  मोदी सरकार की ओर से शुरू की गई अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के सदस्यों की संख्या 2.23 करोड़ से अधिक हो गई है। मोदी सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत आप रोजाना 7 रुपये बचाकर 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5,000 रुपये की पेंशन (60 हजार रुपये सालाना पेंशन) प्राप्‍त कर सकते हैं. इस स्‍कीम को लेने वालोँ में ज्यादातर कम आय वर्ग के हैं। लॉकडाउन से सबसे ज्यादा असर इसी वर्ग पर पड़ा है। पेंशन फंड नियामक पीएफआरडीए ने इसे लेकर एक सर्कुलर जारी किया है।

सार्वजनिक बैंक में, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का योगदान सबसे अधिक रहा। उसने 11.5 लाख अटल पेंशन खाते जोड़े। इसके बाद कैनरा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया का नंबर है। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में, बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक और आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक ने सबसे ज्यादा अटल पेंशन खाते खोले हैं। भुगतान बैंक (Payment Bank) श्रेणी में, एयरटेल पेमेंट बैंक ने पेंशन खाते खोले हैं।

यह खास है इस योजना में

(1) नेशनल सिक्योरिटीज डिपोजिटरी (NSDL) की वेबसाइट के मुताबिक 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक की आयु के लोग इस योजना से जुड़ सकते हैं। हालांकि, इस योजना का लाभ वे लोग ही उठा सकते हैं, जो इनकम टैक्स स्लैब से बाहर हैं।

(2) APY में पेंशन की रकम आपके द्वारा किए गए निवेश और आपकी उम्र पर निर्भर करती है। अटल पेंशन योजना (APY) के तहत कम से कम 1,000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये मासिक पेंशन मिल सकती है.म 60 साल की उम्र से आपको APY के तहत पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी ।

(3) कब मिलेगी पेंशन- अटल पेंशन योजना के तहत सिर्फ जीते जी ही नहीं, बल्कि मौत के बाद भी परिवार को मदद मिलती रहती है। अगर 60 साल से पहले ही योजना से जुड़े किसी व्‍यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो फिर उसकी पत्नी इस योजना में पैसे जमा करना जारी रख सकती है और 60 साल के बाद हर महीने पेंशन पा सकती है। दूसरा विकल्‍प यह है कि उस व्‍यक्ति की पत्नी अपने पति की मौत के बाद एकमुश्त रकम का दावा कर सकती है। अगर पत्नी की भी मौत हो जाती है तो एक एकमुश्त रकम उनके नॉमिनी को दे दी जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here