देश में कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़ गई है। गुरुवार को चार लोगों की मौत हो गई। श्रीनगर में पहला ऐसा मामला पाया गया है। जबकि मुम्बई में यह चौथे शख्स की मौत होगी।इसी के साथ देश में कोरोना से देश में 16 दिन में 18 मौतें हो चुकी हैं । आज सबसे ज्यादा 5 संक्रमितों ने दम तोड़ा; श्रीनगर, मुंबई, भावनगर, भीलवाड़ा के बाद कर्नाटक में 75 साल के बुजुर्ग की माैत हो गयी। प्रभावितों की संख्या भी बढ़ कर 693 पहुंच गई, जिनमे 16 मरीज ठीक भी हो चुके हैं । गोवा में एक दिन में 33 मामले सामने आने से हड़कंप मच गया। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 125 संक्रमित हैं जबकि दूसरे स्थान पर केरल है जहाँ वायरल से 109 लोग पीडित बताए जाते हैं ।
16 दिन में 18प पाजिटिव मरीजों की मौत से सरकारों में अफरा तफरी है। गुरुवार को श्रीनगर में 65 साल के मरीज ने दम तोड़ दिया। वह भी दुबई से लौटा था। उसके संपर्क में आने वाले चार लोगों को एकांतवास में भेज गया है। मुम्बई के वाशी की रहने वाली बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। इस बीच दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर के संक्रमित होने से हड़कंप है। सरकार ने उसके संपर्क में आने वाले 900 लोगों को निगरानी में रख दिया है।
देश में कोरोनावायरस का संक्रमण 25 राज्यों तक पहुंच चुका है। संक्रमितों का आंकड़ा सात सौ के करीब पहुंचने को है।
जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव रोहित कंसल ने बताया कि संक्रमित मरीज श्रीनगर के हैदरपोरा में रहता था। उसके संपर्क में आए चार अन्य लोग भी संक्रमित मिले हैं। बताया जा रहा है कि जान गंवाने वाले संक्रमित ने सात से 21 मार्च के बीच दिल्ली और सहारनपुर की यात्रा की। वह सात से नौ मार्च तक निजामुद्दीन मस्जिद में रहा। फिर नौ मार्च को ट्रेन से देवबंद गया। 11 मार्च तक यहां दारुल उलूम में रुका। फिर 11 मार्च को ट्रेन से जम्मू के लिए निकला। यहां 12 से 16 मार्च तक एक मस्जिद में ठहरा। 16 मार्च को इंडिगो फ्लाइट से जम्मू से श्रीनगर पहुंचा। 18 मार्च तक सोपोर में ही रुका। 21 मार्च को अपने घर हैदरपुरा लौटा। तबीयत बिगड़ने पर 22 मार्च को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।