शीरोज हैंगआउट में एसिड अटैक सर्वाइवर्स के साथ दीपिका पादुकोण ने मनाया जन्मदिन

लखनऊ संवाददाता

लखनऊ। एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की जिदंगी पर बनी फिल्म छपाक के साथ 10 जनवरी को दर्शकों के बीच आ रही फिल्म अदाकारा दीपिका पादुकोण ने आज अपना जन्मदिन लखनऊ के शीरोज हैंगआउट में मनाया। अपने पति रणवीर सिंह के साथ रविवार को दोपहर बाद रेस्टारेंट पहुंची दीपिका ने इन एसिड अटैक सर्वाइवर्स से मिली और और उनके हौसलों को सराहा।

गोमतीनगर स्थित शीरोज हैंगआउट रेस्टारेेंट एसिड अटैक सर्वाइवर्स द्वारा चलाया जाता हैं। आज हुई इस मुलाकात में दीपिका ने अपना जन्मदिन मनाया और फिल्म का प्रचार भी किया, इस दौरान दीपिका कई बार काफी भावुक भी दिखी।  इस दौरान फिल्म की स्टार कास्ट भी मौजूद थी। फिल्म में दीपिका लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका में दिखेंगी जबकि अभिनेता विक्रांत मैसी अमोल के के किरदार में दिखेंगे।

इस दौरान विक्रांत मैसी ने कहा कि इस घिनौने अपराध के खिलाफ लोगों को जागरूक होना चाहिए जो किसी लड़की ही नहीं उसके परिवार की जिदंगी भी तबाह कर देता है। इस फ़िल्म  के जरिए हमने तेजाब हमले के बारे में चर्चा की है। हमने फिल्म के जरिए इस अपराध के खिलाफ लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है।

विक्रांत ने इस  अवसर पर कहा कि कि आम आदमी असली जिदंगी में नायक होता है। इसकी कहानी भी फिल्म के जरिए दिखाई गई है। उन्होंने ये भी कहा कि आम आदमी को भी फिल्मी पर्दे पर उतनी अहमियत नहीं मिलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here