हरदोई, 8 जनवरी। उत्तर प्रदेश के लोग आज भयमुक्त वातावरण में निवास कर रहे हैं क्योंकि भय का माहौल पैदा करने वालों को सूबे की मौजूदा सरकार ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। यह कहना है केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री और उत्तर प्रदेश में भाजपा की चुनाव सह-प्रभारी शोभा करांदलाजे का। विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के अभियान की रणनीतियां बनाने और स्थानीय कार्यकर्ताओं में जोश भरने के सिलिसिले में वह मंगलवार को हरदोई के दौरे पर थीं।
वरिष्ठ भाजपा नेता सुश्री करांदलाजे ने यहां संडीला विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में उत्तर प्रदेश में भयमुक्त वातावरण का निर्माण हुआ है और सूबे की जनता डबल इंजन की सरकार के दौरान हुए विकास कार्य से खुश हैं। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा भारी बहुमत के साथ दोबारा सरकार बनाएगी।
कृषि राज्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं से मोदी-योगी सरकार की जनहितैषी नीतियों से लोगों को अवगत कराने की अपील की। सुश्री करांदलाजे ने कहा, ’’कोरोना महामारी के संकट काल में मोदी सरकार ने मुफ्त अनाज वितरण योजना शुरू करके यह सुनिश्चित किया कि देश में कोई गरीब भूखा न रहे।’’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है और इस प्रगति में यूपी के लोगों का बड़ा योगदान है।


सात चरणों में होने जा रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हरदोई जिले में चतुर्थ चरण में मतदान होने से पूर्व आज यहां संडीला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की अहम बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में अवध क्षेत्र में पार्टी के लिए चुनाव की कमान संभाल रहीं शोभा करांदलाजे ने भाजपा के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीतियों को लेकर गहन-विचार विमर्श किया। उन्होंने संगठन स्तर पर क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारियांे से भी अवगत कराया।
कर्नाटक के उडुपी चिकमंगलूर से सांसद शोभा करांदलाजे पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव का एलान होने के पहले से ही लगातार यूपी के दौरे करती रही हैं। पहले चरण के मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ अब उनकी व्यस्तता और बढ़ गई है। हरदोई जिले के विधानसभा क्षेत्रों में मतदान चैथे चरण में 23 फरवरी को होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here