लखनऊ (एजेंसी)। अखिलेश यादव के सस्ती बिजली को लेकर ट्वीट पर उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़कर अखिलेश यादव की पार्टी पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।
अखिलेश यादव ने किया सस्ती बिजली का वादा
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव के बाद पार्टी की सरकार बनने पर खेती, घरेलू इस्तेमाल और उद्योगों के लिए सस्ती दरों पर बिजली दी जाएगी। अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से इसका वादा किया था जिसके कुछ घंटों बाद ही आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया।
अखिलेश ने अपने ट्वीट में कहा, ‘सपा सरकार में एटा व अन्य जिलों में प्रस्तावित बिजली के कारखाने अगर बन गए होते तो आज उत्तर प्रदेश के लोगों को देश की सबसे महंगी बिजली नहीं खरीदनी पड़ती।’ उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनने पर खेती, घरेलू इस्तेमाल और उद्योगों को नियमित और सस्ती दरों पर बिजली दी जाएगी।
ऊर्जा मंत्री का आंकड़ों के साथ पलटवार
सपा प्रमुख के ट्वीट के कुछ घंटे बाद प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जवाबी ट्वीट में कहा, ‘महंगी बिजली का आरोप लगा रही सपा ने अपने पांच वर्षों में बिजली दरों में 60.71% की बढ़ोतरी की और सिर्फ पांच जिलों को बिजली दी। योगी आदित्यनाथ की सरकार में तीन साल से बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई और बगैर भेदभाव 75 जिलों को समान बिजली व गांवों को 54% ज्यादा बिजली मिली।’