नेपाल में मंगलवार को एक रिसार्ट में संदिग्ध गैस रिसाव से आठ भारतीय पर्यटकों की मौत हो गयी । इनमें चार बच्चे भी हैं। हादसे की ख़बर मिलते ही भारतीय दूतावास के अधिकारी अस्पताल पहुंच गये। विदेश मंत्रालय भी दूतावास अधिकारियों के संपर्क में है।
एसपी सुशील सिंह राठौर के अनुसार रिसार्ट के एक कमरे में ये भारतीय पर्यटक बेहोश पाये गये थे। इन्हें तत्काल एच ए एम एस अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
नेपाल के अख़बार हिमालय टाइम्स के अनुसार केरल से 15 पर्यटकों का एक दल पोखरा घूमने गया था। सभी मृतक इस दल के सदस्य थे। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर नेपाल में आठ भारतीय पर्यटकों की मौत को बेहद दु:ख़द त्रासदी बताया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मौजूद दूतावास के अधिकारी सभी ज़रूरी मदद उपलब्ध करा रहे हैं।
घर वापस लौटने के लिए सभी पर्यटक कल सोमवार की रात मकवानपुर के दमन में एवरेस्ट पैनोरमा रिसार्ट के एक कमरे में ठहरे हुए थे। रिसार्ट के मैनेजर के अनुसार पर्यटकों ने चार कमरे बुक कराते थे जिनमें आठ लोग एक कमरे तथा बाकी अन्य कमरों में रुके थे। मैनेजर के मुताबिक कमरा गर्म रखने के लिए गैस हीटर चालू कर दिया था जबकि खिड़कियां और दरवाज़े अंदर से बंद थे।