North Kashmir उत्तर कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक colonel कर्नल और एक major मेजर समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि handwada हंदवाड़ा के चंज इलाके में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए। यह इलाका उत्तर कश्मीर के Kupwada कुपवाड़ा जिले का हिस्सा है।

अधिकारियों ने बताया कि सेना के अधिकारी आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए नागरिकों को बचाने जा रही टीम का नेतृत्व कर रहे थे। मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए हैं। फिलहाल फायरिंग रूक गई है, सुरक्षाबलों ने इलाके में search operation सर्च ऑपरेशन चला रखा है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। गाड़ियों की movement मूवमेंट पर रोक लगा दी है। 

मुठभेड़ शनिवार शाम से चल रही थी। देर रात मुठभेड़ में सेना के दो अफसरों समेत सुरक्षा बलों के पांच जवान लापता हो गए थे। इनका टीम से संपर्क कट गया था। गौरतलब है कि कुपवाड़ा में तलाशी अभियान के 20 घंटे बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच शनिवार को दोपहर बाद मुठभेड़ शुरू हुई। इससे पहले करीब दो बार आतंकी जंगल क्षेत्र की ओर भाग खड़े हुए थे। 

पुलिस के अनुसार हंदवाड़ा के चंज मोहल्ला में शनिवार को दोपहर बाद मुठभेड़ शुरू हुई। आतंकी घटनास्थल से फरार न हो जाएं, इसके लिए सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया। रिहायशी इलाका होने के चलते सुरक्षाबल एहतियात के साथ कार्रवाई कर रहे थे। यह तीसरी बार था कि आतंकी और सुरक्षाबल आमने-सामने हुए। इलाके में शुक्रवार से सुरक्षाबलों द्वारा करीब 20 घंटे से तलाशी अभियान चलाया जा रहा था, क्योंकि उन्हें सूचना मिली थी कि लश्कर का उत्तरी कश्मीर का commander Haider कमांडर हैदर अपने एक ग्रुप के साथ पाकिस्तान से घुसपैठ कर आने वाले नए ग्रुप को receive रिसीव करने जा रहा है। 

इसी सूचना के आधार पर हंदवाड़ा के रजवाड़ा वडरबाला जंगल क्षेत्र में सेना की 21 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), 9 पैरा, 92 बटालियन सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के जवानों ने इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया था। 

पुलवामा में दो आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों पर पथराव

Pulwama पुलवामा के डांगरपोरा में सुरक्षाबलों ने सुबह छह बजे आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया। खुद को घिरा देख आतंकी घेराबंदी तोड़ सुरक्षाबलों पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसके साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान शरारती तत्वों ने सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया। 

बताया जाता है कि आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए भी कई बार मौके दिए। दोपहर सवा बजे तक जारी रही मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। उनका ठिकाना बना मकान पूरी तरह तबाह हो गया। तीन अन्य मकानों को आंशिक क्षति पहुंची। मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई, लेकिन सूत्रों के अनुसार, ये jaish-e-mohammed जैश-ए-मुहम्मद के तारिक अहमद शेख व hijbul mujahidin हिजबुल मुजाहिद्दीन के साहिल अब्दुल्ला हो सकते हैं। 

सीआरपीएफ की जिप्सी पर ग्रेनेड हमला, जवान घायल

पुलवामा के टहाब चौक पर शाम सात बजे आतंकियों ने CRPF सीआरपीएफ की 183वीं वाहिनी के जवानों की जिप्सी पर ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड जिप्सी से कुछ दूरी पर जोरदार धमाके के साथ फटा। इसमें सीआरपीएफ का कांस्टेबल सुमन प्रधान घायल हो गया। आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रखा है। गौरतलब है कि पिछले 12 दिन में कश्मीर में 20 आतंकी मारे जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here