वैसे तो देश ने सोमवार को शराब को लेकर अपनी सोच दिखा दी। लेकिन दिल्ली ( delhi ) में जो हुआ, उसने सबके होश उड़ा दिए। शायद सोचा गया, इतने दिन घर में रहकर लोग बदल गए होंगे। लेकिन नहीं। शराब के लिए जो मारामारी मची, उसने सारे भ्रम तोड़ डाले। फौरन ही शराब पर टैक्स 70 फीसदी बढ़ाया गया। ये माना गया कि लाइन की भीड़ कम हो जाएगी। लेकिन जैसे ही आज दुकानें खुलीं, लाइन (line )उतनी बड़ी दिखी। धक्कामुक्की इतनी ही थी कि पुलिस को लाठी लेकर उतरना पड़ा।

दिल्ली के चंदननगर इलाके में लोग सबेरे से ही लग गए। हजारों की संख्या में लोग शराब खरीदने आए थे। इस दौरान पुलिस सभी को दूरी बनाकर रहने की हिदायत देती भी दिखी। नहीं मानने पर लाठियां भी भांजी।

कुछ ऐसा ही नजारा कर्नाटक (karnatak )में देखने को मिला। यहां शराब की दुकानों के बाहर लोग सुबह की पहली किरण के साथ बैठे दिखाई दिए। यहां भी सैकड़ों लोग कतार लगे दिखाई दिए ताकि वे शराब खरीद सकें। यहां शराब की दुकानें सिर्फ सुबह के 9 बजे से शाम के 7 बजे तक ही खुली रहेंगी। वहीं दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में भी शराब खरीदने वालों की भीड़ दिखाई दी। यहां पुलिस को बैरिकेडिंग तक करनी पड़ी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here