विशेष संवाददाता
दिल्ली के व्यस्ततम मेट्रो स्टेशनों में से एक राजीव चौक शनिवार को ‘देश के गद्दारों को गोली मारो…’ के नारों से गूंज उठा और इसकी वजह से वहां कुछ देर के लिए अफ़रा-तफ़री का माहौल व्याप्त हो गया। इस घटना का वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है। वीडियो में सफेद टी-शर्ट पहने कुछ लोग “देश के गद्दारों को गोली मारो ” का नारा लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है।
दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि यह वाक्या सुबह करीब 10 बजकर 52 मिनट पर हुआ।स्टेशन पर तैनात मेट्रो स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों ने नारेबाज़ी करने वालों को दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस को सौंप दिया है।
दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन लिमिटेड ने नारे लगाने वालों को “यात्री” बताते हुए कहा कि स्टेशन पर तैनात मेट्रो स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें “आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस को सौंप दिया है।” दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने कहा कि यह घटना सुबह 10 बजकर 52 मिनट पर हुई। ध्यान रहे दिल्ली मेट्रो परिसर में किसी भी तरह के प्रदर्शन पर प्रतिबंध है।
समाचार एजेंसी के मुताबिक छह व्यक्तियों ने उस समय नारे लगाने शुरू कर दिए जब ट्रेन स्टेशन पर रुकने ही वाली थी। इसके बाद उन्होंने कथित तौर पर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में नारेबाजी की। सीएए के समर्थन में नारेबाजी कर रहे युवकों को देखकर कुछ यात्री नारे लगाने लगे जबकि कुछ अन्य वीडियो बनाने लगे।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने ट्वीट में कहा, “29 फरवरी को छह युवकों को दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर नारेबाजी करते हुए देखा गया। सुरक्षा बल के जवानों फ़ौरन उन्हें पकड़ लिया और आगे की कार्रवाई के लिए दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस अधिकारियों के हवाले कर दिया । बहरहाल इस दौरान मेट्रो परिचालन सामान्य बना रहा।”