कोरोना वायरस का कहर अब दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। खासकर अब दिल्ली में इसके मरीजों की बढती संख्या लगातार सामने आ रही है। ऐसे में अब दिल्ली सरकार ने राजधानी के सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है। इस संबंध में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि हालात को देखते हुए सावधानी के तहत स्कूल बंद करने का फैसला की गया है।

इससे पहले भी कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने जरूरी कदम उठाए हैं । अब दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले सरकारी दफ्तरों में बायोमैट्रिक अटेंडेंस की जरूरत नहीं रहेगी। ताकि इस बीमारी से बचाव किया जा सके।

उधर गुड़गांव में Paytm के एक कर्मचारी को जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली स्थित ITBP के क्वारैन्टाइन सेंटर में 21 इटैलियन पर्यटकों में से 15 के कोरोनावायरस से ग्रस्त होने की पुष्टि की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। देश में जो लोग कोरोना वायरस से पीड़ित उनमें 16 विदेशी और 13 भारतीय हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here