नई दिल्ली (एजेंसी) । भारतीय रेलवे की धर्मस्थलों की रुट पर चलने वाली कुछ ट्रेनों को सात्विक सर्टिफिकेट मिलेगा ताकि संपूर्ण शाकाहारी सफर को प्रमोट किया जा सके। यह जानकारी सात्विक काउंसिल आफ इंडिया की ओर से दी गई। इस पर कमेंट के लिए न तो कोई IRCTC से सामने आया और न ही कैटरिंग या भारतीय रेलवे के पर्यटन विभाग से।

सात्विक काउंसिल आफ इंडिया की ओर से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार इसने IRCTC से हाथ मिलाया है। इसके तहत यह धार्मिक स्थलों पर जाने वाली ट्रेनों में शाकाहारी खाना उपलब्ध कराया जा सके। IRCTC की ओर से वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जाता है जो दिल्ली से कटरा जाती है। इसे सात्विक का सर्टिफिकेट मिलने वाला है। सात्विक काउंसिल आफ इंडिया ने बताया कि सोमवार को यह IRCTC के साथ मिलकर सात्विक सर्टिफिकेशन स्कीम लांच करेगा। साथ ही शाकाहारी रसोई के लिए एक हैंडबुक भी डेवलप किया जाएगा।

दिल्ली और कटरा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों को पूरी तरह से शाकाहारी वातावरण में रखा जाएगा, न कि केवल भोजन के मामले में। इसमें साफ-सफाई के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले साबुन भी न्यूट्रल मटीरियल से निर्मित होंगे। जिस रसोई में भोजन तैयार किया जाएगा वहां वेज के अलावा कुछ और नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here