दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में यह ऐलान करते हुए कहा कि दंगे की भेंट चढे रतन लाल के परिवार को हम हर संभव मदद देंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम उनके परिवार को मदद के तौर पर 1 करोड़ रुपये की राशि और एक नौकरी देंगे।
दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र सोमवार से शुरू हुआ था। सत्र की कार्रवाई के दौरान बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार दंगों के दौरान मारे गए हेड कांस्टेबल रतन लाल के आश्रितों को एक करोड़ रुपये की मदद देगी। इसके अलावा उनके परिवार के एक आदमी को नौकरी भी देगी।
जनता नहीं चाहती हिंसा
केजरीवाल ने सत्र के दौरान कहा कि दिल्ली की जनता हिंसा नहीं चाहती है। यह सब आम आदमी पार्टी के द्वारा नहीं किया गया है। यह सब उत्पात असामाजिक तत्वों के द्वारा किया है। हिंदू और मुस्लिम कभी नहीं लड़ते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम रतन लाल के परिवार को यह पूरा आश्वासन देना चाहते हैं कि आपका पूरा ख्याल रखा जाएगा। आर्थिक मदद के अलावा एक सरकारी नौकरी देने का वायदा किया।