लूड़ो के खेल में हार और जीत के बाद शुरू हुए झगड़े के बाद एक युवक ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग को चाकू से गोद दिया। सागरपुर इलाके में शनिवार शाम को हुई वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल नाबालिग 17 वर्षीय विक्रम घायल अवस्था में अपने घर पहुंचा। जिसके बाद घायल को अस्पताल पहुंचाया गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई।अस्पताल पहुंची पुलिस ने घायल का बयान लेकर केस दर्ज कर लिया। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश शुरू की।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि विक्रम अपने परिवार के साथ दुर्गो पार्क वेस्ट सागरपुर इलाके में किराए के मकान में रहता है। जबकि परिवार मूलत: हाथरस उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों पहले उनका आयुष से लूड़ो खेलने के दौरान हारने पर झगड़ा हो गया था। जिसके बाद से वह लगाकर धमकी दे रहा था। शनिवार को विक्रम अपने दुर्गो पार्क में कल्लड़ में बैठा हुआ था। इसी दौरान आयुष अपने दोस्तों राहुल व मितेश के साथ वहां पहुंचा और विक्रम से झगड़ा शुरू कर दिया।

आरोपियों ने उसे जमकर पीटा और फिर चाकू से गोद डाला। शोर शराबा होने पर आरोपी वहां से भाग गए। आरोपियों के जाने के बाद घायल विक्रम किसी तरह घायल अवस्था में अपने घर पहुंचा। जिसके बाद उसके परिजन उसे लेकर डीडीयू अस्पताल पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने विक्रम के बयान पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। फिलहाल आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here