भारत में भले ही संक्रमितों के प्रतिशत में कमी दिखाई जा रही है और दोगुना होने का दिन बढ़ रहा हो। लेकिन चिंता यह बढ़ा रही है कि मृतकों का आंकड़ा हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया है। यह 1018 पहुंच चुका है और बुधवार को मरने वालों की संख्या 73 आई जो अब तक सबसे ज्यादा है। नए मामलों की संख्या 1803 बताई गई जबकि कुल केस 31787 हो गए हैं।
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 हजार 787 हो गई है। बुधवार को मध्यप्रदेश में 94, आंध्रप्रदेश में 73, राजस्थान में 29, पश्चिम बंगाल में 28, उत्तरप्रदेश में 20, बिहार में 17, चंडीगढ़ में 11, केरल में 10, कर्नाटक में 9 और ओडिशा में 4 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव ( positive) आई। ये आंकड़े covid 19 india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 31 हजार 658 संक्रमित हैं।

इनमें से 22 हजार 982 का इलाज चल रहा है, 7796 ठीक हुए हैं और 1008 की मौत हुई है। महाराष्ट्र में कुल मरीजों की संख्या 9300 पार कर गई जबकि मरने वालों की तादाद चार सौ हो गई। गुजरात (gujrat )में 3777 केस जबकि मरने वाले 181 हो गए हैं। दिल्ली (delhi )में 3354 मरीज हैं जबकि मृतकों की संख्या 54 है। एमपी में 2500 से ज्यादा केस आ गए हैं जबकि मृतकों की संख्या 122 हो चुकी है। राजस्थान ( rajasthan) में 2393 केस हैं जबकि मरने वाले 52 हो गए हैं। यूपी में कुल केस 2115 हो चुके हैं। 36 लोगों की मौत हुई है।

इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में कर्फ्यू दो हफ्ते और बढ़ा दिया है। केंद्र सरकार ने लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाया है, ऐसे में पंजाब में कर्फ्यू 17 मई तक लागू रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम दुकानें खोलना चाहते हैं और इंडस्ट्री चलाना चाहते हैं, लेकिन पूरी छूट का अभी वक्त नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here