शैलेन्द्र श्रीमाल

इंदौर में 19 से 21 मार्च तक प्रस्तावित आईफा पुरस्कार समारोह का आयोजन एक बडी बात है। यह समारोह विदेशी धरती पर भी होता रहा है और ग्लैमर से भरपूर है। भारतीय फिल्म उद्योग की नामचीन हस्तियां इसमे शिरकत करते हुए नजर आती रही हैं ।

होल्कर नरेशों की इस सरजमीं पर इतने बडे आयोजन की सूचना के साथ ही बताया जा रहा है कि टिकटों की बिक्री की जा रही है।

लगता है कि जनता को यह कह कर गुमराह किया जा रहा है कि इस कार्यक्रम से मध्यप्रदेश में आय बढ़ाने की तैयारी है। लेकिन तीन दिनी अवार्ड समारोह के आयोजन से आय कैसे बढ़ जायेगी ? इस प्रश्न का जवाब देने में मुख्यमंत्री कमल नाथ बचते बचाते हुए नज़र आ रहे है।

दूसरी तरफ प्रदेशभर में राजनैतिक उथल-पुथल के बाद संकेत है कि आईफा अवार्ड समारोह स्थगित किया जा सकता है। फिलहाल इसके आयोजन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

गौरतलब है कि इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड (आईएफा)-2020 इस बार मप्र की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में 19, 20 और 21 मार्च को होने जा रहा है। इसकी तैयारी हो गई है। इसे विजक्राफ्ट संस्था आयोजित करेगी। प्रस्तावित तिथि में एक दिन के इधर-उधर होने की संभावना है, क्योंकि मुख्यमंत्री कमलनाथ इस बात के प्रयास कर रहे हैं कि एक दिन का प्रोग्राम भोपाल में भी हो जाए। इस पर सहमति बनते ही तारीख तय हो जाएगी।

समस्या यह है कि इस आयोजन मे भाग लेने वाले चार हजार अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था भोपाल मे नहीं हो सकती। इस लिए यदि प्रदेश का राजनीतिक संकट समाप्त नहीं हुआ तो आयोजन इन्दौर मे ही घोषित तिथियों पर होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here