कानपुर। कन्नौज के प्रसिद्ध इत्र कारोबारी और समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन के ठिकानों पर छापेमारी में आयकर विभाग को 2.5 करोड़ रुपये की नकदी, 60 लाख रुपये कीमत की चांदी और करीब 30 लाख रुपये का सोना मिला है। इसके अलावा कोलकाता की एक शेल कंपनी से 10 करोड़ के लेन-देन का मामला भी सामने आया है। बता दें कि इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन को लेकर आईटी विभाग की टीम अभी जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
इत्र कारोबारी पुष्पराज उर्फ पम्पी जैन सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के करीबी बताए जाते हैं। उन्होंने हाल ही में समाजवादी इत्र लॉन्च किया था, जो इन दिनों आयकर विभाग के छापों के बाद से काफी चर्चा में है। पुष्पराज जैन के ठिकानों पर शुक्रवार 31 दिसंबर को आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. जिस दिन यह छापेमारी हुई उसी दिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज में जैन के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे.
बता दें कि सबसे पहले इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर से लेकर कन्नौज स्थित घरों में छापेमारी हुई थी। और डीजीजीआई की टीम ने करीब 197 करोड़ रुपये कैश और 23 किलो सोना बरामद किया था। पीयूष जैन पर कार्रवाई के दौरान ही पुष्पराज जैन का नाम उछल रहा था। पीयूष जैन को गिरफ्तार किए जाने के बाद ही पुष्पराज जैन भी आयकर विभाग के रडार पर आ गए और उनके कन्नौज स्थित घर में छापेमारी हो गई।