मिलिए 1984 में पाकिस्तान दौरे पर गयी भारतीय क्रिकेट टीम के साथ सिरीज कवर करने वाले भारतीय पत्रकारों से। यह चित्र फैसलाबाद का है जहां सिरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला गया। मैच के एक दिन पूर्व भारतीय पत्रकारों की टीम का मुकाबला पाकिस्तान के पत्रकारों से हुआ।
उस क्रिकेट मैच में बांए हाथ के स्पिनर कमर अहमद ने पाकिस्तानी टीम के नौ विकेट लिए थे। कमर पैदा हुआ था मुगल सराय ( आज का दीन दयाल उपाध्याय नगर ) में और बंटवारे के समय परिवार के साथ पाकिस्तान चला गया। सत्तर के दशक में पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम में मोहाजिर होने कारण नही चुना गया तो नाराज होकर कमर लंदन चला गया और गेंद की बजाय कलम पकड ली। कमर को भारतीय उपमहाद्वीप का पहला क्रिकेट फ्रीलांसर होने का एजाज हासिल है।
कमर खुद को हिन्दुस्तानी बताता था। ब्रिटिश पासपोर्ट धारी था और बीबीसी की ओर से क्रिकेट मैच कवर करने पाकिस्तान आता था। उस मैच में कमर ने गजब की अचूक गेंदबाजी की थी। पुरस्कार वितरण के समय मुख्य अतिथि मेजर जनरल महाशय को कमर के भारत की ओर से खेलने का बेहद अफसोस था और उन्होंने जब तंज कसते हुए कहा कि पाकिस्तानी के सहयोग से भारत ने यह मैच जीता है, तब कमर ने कड़ा एतराज जताते हुए तपाक से जवाब दिया, “जनाब मैं ब्रिटिश भारतीय हूं”।
उन दिनों आपका यह नाचीज विदेशी क्रिकेट दौरे पर एकलौता हिन्दी का खेल पत्रकार हुआ करता था। तब मै दैनिक जागरण का खेल संपादक था। 1982-83 में जरूर हमारे अनुज साथी शुभाकर आज की ओर से पाकिस्तान दौरे पर हमारे साथ थे।
आइए मै आपकी मुलाकात कराता हूं तत्कालीन भारतीय खेल पत्रकारों से-
बाएं से प्रथम – स्मृति शेष पीवी नायडू ( तत्कालीन खेल संपादक हितवाद – नागपुर ), स्मृति शेष राजनबाला ( तत्कालीन खेल संपादक इंडियन एक्सप्रेस) , स्मृति शेष सुंदर राजन ( तत्कालीन खेल संपादक टाइम्स आफ इंडिया ), जावेद अख्तर (मुख्य क्रिकेट संवाददाता डेली- मुम्बई), एयाज मेमन ( तत्कालीन मुख्य क्रिकेट संवाददाता मिड डे- मुम्बई) , स्मृति शेष सी एस राव ( तत्कालीन खेल संपादक हिन्दुस्तान टाइम्स) , पदम पति शर्मा ( तत्कालीन खेल संपादक दैनिक जागरण- वाराणसी ) , कमर अहमद ( तत्कालीन क्रिकेट संवाददाता बीबीसी – लंदन ) । बैठे हुए – दांए से प्रथम- मुदर पाथरिया ( तत्कालीन क्रिकेट संवाददाता स्पोर्ट्स वर्ल्ड – कोलकाता ) , सौम्यो बंदोपाध्याय ( तत्कालीन क्रिकेट संवाददाता – आनंद बाजार पत्रिका- कोलकाता ) निखिल भट्टाचार्य ( तत्कालीन मुख्य फोटोग्राफर- आनंद बाजार ग्रुप – कोलकाता ) , आर मोहन ( तत्कालीन मुख्य क्रिकेट संवाददाता द हिन्दू – चेन्नई) और आकाशवाणी के क्रिकेट कमेंट्रीकार( नाम याद नहीं )