एक तरफ कहा जा रहा है कि कोरोना से राहत है और दूसरी ओर दिख कुछ उलटा रहा है। अहमदाबाद और सूरत ( surat)के बाद रविवार को गांधीनगर में टोटल लॉक डाउन कर दिया गया।

कोरोना महामारी (Corona Epidemic)का कहर गुजरात (Gujarat)में तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या आठ हजार के करीब पहुंच गई है। इससे लोगों में खौफ है। कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए अहमदाबाद, सूरत के बाद अब गांधीनगर (Gandhinagar) में भी रविवार से संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया गया है।

देश में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामलों में महाराष्ट्र के बाद गुजरात दूसरे नंबर है। यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7797 पहुंच गई है। गुजरात की राजधानी गांधीनगर में एक मई को कोरोना के कुल मामलों की संख्या 49 थी, जो कि शुक्रवार आते-आते दोगुनी होकर 97 तक पहुंच गई थी। इसके अलावा कोरोना महामारी की चपेट में आकर गांधीनगर में पांच लोगों की मौत भी हुई है। राजधानी में पिछले 24 घंटे में मौत के 23 आंकड़े आये, जो पहले के मुकाबले कम हैं। लेकिन अब खतरा और बढ़ने लगा है। गुजरात उन राज्यों में है जहां कोरोना संक्रमण बाद में आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here