सी के मिश्रा
वित्त विश्लेषक
भारत ही नहीं दुनिया भरञ के शेयर बाजारों में आज गिरावट देखी गई। चीन के कोरोना वायरस के चलते भारत में केमिकल जैसे उत्पादों का आयात नहीं हो पा रहा है जिससे भारतीय कंपनियों बुरी तरह से प्रभावित हो रही हैं य। चीन के बाद भारत में भी मेटल का उपभोग ज्यादा होता है जिससे यह सेक्टर भी आज नीचे रहा। निफ्टी 67 अंक नीचे गिरकर 12031 और मुंबई स्टॉक एक्सचेंज 162 अंक गिरकर 40980 पर बंद हुआ निफ्टी में सबसे ज्यादा फायदे वाले शेयर यूपीएल बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा और टीसीएस जैसे शेयर रहे । साथ में रिलायंस की भी भागीदारी बनी रही और सबसे नुकसान देने वाले शेयर महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील जैसे शेयर 5% से भी ऊपर नीचे गिरे । ग्रासिम और इंफ्राटेल उसी का साथ दे रहे थे ।
चीन में कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा जिससे विश्व भर के शेयर बाजार में खलबली मची हुई है । वहां पर मृत्यु दर दिनो दिन बढ़ती जा रही है जिससे भारतीय बाजार अनिश्चितता के दौर से गुजर रहा है।
दूसरी बात यह है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा स्टील के परिणाम भी बहुत अच्छे नहीं आए थे जिससे इन दोनों के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई । महिंद्रा में 7% से ज्यादा भी गिरावट हुई वहीं टाटा स्टील 6% की गिरावट के आसपास रहा।