वाराणसी। वाराणसी में कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर पुराने रंग में लौटता दिख रहा है। संक्रमण पर काबू पाने के लिए वाराणसी में जिलाधिकारी ने लोगों को सावाधान किया है। जिलाधिकारी ने शहरवासियों को कोविड-19 का पालन करने और बुधवार तक सुधर जाने की सलाह दी है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि हालात बेकाबू हो रहे हैं और इसे काबू में करने के लिए शासन के निर्देश पर जो भी कड़ाई बरतनी है वह बरती जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। फिर भी लोग लापरवाह बने हुए हैं। इसलिए अब लोगों को बुधवार तक का वक्त दिया जा रहा है। यदि लोग नहीं माने तो कोविड नियमों को लेकर बेपरवाह लोगों के खिलाफ गुरुवार से कड़ी कार्रवाई शुरू की जाएगी।
पहले समझाएंगे फिर एक्शन में आएंगे
स्वास्थ्य महकमें की सबसे बड़ी चिंता यह है कि होली के त्योहार पर बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों की वजह से एक बार फिर से जिले में कोरोना संक्रमण न फैले। दरअसल वाराणसी में बीते 2 सप्ताह के अंदर कोविड-19 के लगातार मामले बढ़ते चले जा रहे हैं, जो चिंता का विषय बने हुए हैं हर रोज दो दर्जन से ज्यादा मामलों के सामने आने के बाद अब जिलाधिकारी वाराणसी ने स्वास्थ्य विभाग सहित पुलिस महकमे की पूरी टीम को अलर्ट करने के साथ कड़ाई से लोगों को समझाने की बात भी कही है। जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा का कहना है कि हालात बिगड़ रहे हैं और इस को काबू में करने के लिए अभी से कोविड-19 नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। बिना मास्क कोई ना घूमें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। शासन के निर्देश पर निर्धारित समय सीमा पर दुकानें बंद हो और भीड़भाड़ वाली जगहों पर विशेष सतर्कता बरती जाए इन सारी चीजों के निगरानी शुरू की जा चुकी है। जहां पर भी लापरवाही दिखाई दे दी उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी होगी।
एक सप्ताह का दिया वक्त, गुरुवार के बाद होगी कार्रवाई शुरू
जिलाधिकारी ने कहा है कि 1 सप्ताह का समय सभी को दिया गया है बुधवार तक इसकी निगरानी की जा रही है और गुरुवार से कोविड-19 के नियमों की अनदेखी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई शुरू होगी। इसके तहत इंफोर्समेंट और जुर्माना वसूलने के साथ ही निर्धारित समय सीमा यानी रात्रि 9:00 बजे तक दुकानों को बंद ना करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
होली पर घर आने वालों पर विशेष निगाह
इसके अलावा होली के मौके पर बाहर से आने वाले लोगों की विशेष निगरानी की जा रही है। बाबतपुर एयरपोर्ट पर सभी की चेकिंग और जांच की जा रही है भीड़ भाड़ ज्यादा होने की वजह से रेलवे स्टेशनों पर यह चीजें नहीं हो पा रही है। इसलिए यहां आने वाले हर यात्री का पीएनआर नंबर मोबाइल नंबर नोट किया जा रहा है और इनके घरों पर टीमें पहुंचा कर उनकी जांच करवाई जा रही है। इसके साथ ही कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की सूची अलग से तैयार कर इनके भी घर पहुंचा कर इनके सैंपल कलेक्ट कराए जा रहे हैं, ताकि संक्रमण को रोका जा सके।
जो भी लोग संक्रमितों के संपर्क में आए हैं। उनको घरों में हर हाल में 14 दिनों तक क्वारंटीन करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। फिलहाल अभी लोगों को अवेयर करने के लिए तरह-तरह की तैयारियां की गई हैं और पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के साथ ही अन्य तारों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. फिर भी लोग लापरवाह बने हैं इसलिए आने वाले दिनों में कई कड़े कदम उठाए जा सकते हैं जिससे कोविड-19 का बढ़ रहा संक्रमण रोका जा सके।