भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला जाने वाला पांचवां टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया है. भारतीय खेमे से लगातार कोरोना केस आने के बाद आईसीसी ने बड़ा फैसला लिया है. भारतीय खिलाड़ियों की ओर से इस मुकाबले को ना खेलने का फैसला लिया गया है. शुरुआती 4 मैचों में टीम इंडिया ने शृंखला में 2-1 से लीड बना रखी है. हालांकि अब तक सीरीज का नतीजा स्पष्ट नहीं है. बीसीसीआई और ईसीबी के बीच इसे लेकर लगातार चर्चा चल रही है.

गौरतलब है कि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा गया था, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड चल रही बातचीत के बाद ईसीबी पुष्टि कर सकता है कि इंग्लैंड और भारत के बीच आज से ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होने वाला पांचवां टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया है. टीम में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत अपनी टीम उतारने में सक्षम नहीं है.’’

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट को लेकर अपने बयान में संशोधन किया है, जिसमें मेहमान टीम के मैच गंवाने के संदर्भ को हटा दिया गया है.

मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर के बाद सहायक फिजियो योगेश भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार खिलाड़ियों का परीक्षण नेगेटिव आया था, लेकिन खिलाड़ी आगे परीक्षण पॉजिटिव आने की दशा में 10 दिन तक पृथकवास पर रहने का जोखिम नहीं उठाना चाहते थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here