कोरोनावायरस का कहर और बढ़ता जा रहा है।इससे अब तक 88 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। 15 लाख 17 हजार संक्रमित हैं, जबकि तीन लाख 30 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।

अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1973 लोगों की मौत हुई। यह अमेरिका में वायरस से मौतों का एक दिन का नया रिकॉर्ड है। एक दिन पहले भी यहां 1939 मौत दर्ज की गई थीं। अब तक अमेरिका में कुल 14,695 लोग COVID-19 से जान गंवा चुके हैं। अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 11 भारतीयों की भी जान जा चुकी है। इसके अलावा 16 अन्य की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।

बताया गया है कि जितने भी भारतीयों की मौत हुई है, वे सब पुरुष हैं। इनमें से 10 न्यूयॉर्क से थे, जबकि एक व्यक्ति न्यू जर्सी में था। मृतकों में चार टैक्सी ड्राइवर थे।

वर्ल्ड मीटर के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका के बाद स्पेन (141,942), इटली (135,586), फ्रांस (109,069) और जर्मनी (107,663) से इस बीमारी से खासे प्रभावित देश हैं। इन चारों देशों में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा चालीस हजार पार कर चुका है। आंकड़ों के मुताबिक इटली ने कोरोना से सबसे अधिक 17,127 लोगों की जान जा चुकी है। जिसके बाद स्पेन (14,045), अमेरिका और फ्रांस (10,328) का नंबर आता है।

ब्रिटेन में कल 938 लोगों की मौतों के बाद आंकड़ा सात हजार से ज्यादा हो गया है, जबकि 60 हजार 733 लोग संक्रमित हैं। कोरोना से संक्रमित ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अब भी आईसीयू में हैं। 10 डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री का हौसला बहुत मजबूत है। उनकी हालत अब बेहतर है।

डब्ल्यूएचओ महानिदेशक को जान की धमकी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस एडहोनम गेब्रेयेसिएस ने बुधवार को खुलासा किया कि कोरोना से लड़ाई अभियान के दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन के दौरान अमेरिका और चीन समेत सभी देशों को कोरोना पर राजनीति नहीं करने की सलाह दी। इसके बाद एक सवाल के जवाब में कहा कि वे व्यक्तिगत तौर पर निशाना बनाए जाने की परवाह नहीं करते। पिछले तीन महीने में मुझे कई तरह के अपशब्द कहे गए। मुझे नीग्रो और अश्वेत कहा गया। यहां तक कि जान से मारने की धमकी भी दी गई। मैंने कोई प्रत्युत्तर नहीं दिया। उन्होंने बताया कि जान से मारने की धमकी ताइवान से किसी ने दी। कार्रवाई करने की बजाय ताइवान के अधिकारी उनकी ही आलोचना करने लगे। उन्होंने कहा कि हां वह नीग्रो और अश्वेत हैं और उन्हें इस बात का गर्व है।

गेब्रेयेसिएस ने कहा- कोरोना से हर मिनट लोग मर रहे हैं। यदि हम जल्दी एकजुट नहीं हुए तो स्थिति और खराब हो सकती है। कोरोना के बारे में अब भी बहुत कुछ हमें पता नहीं है। यह एक नया वायरस है। हमें पता नहीं कि आगे जाकर यह कैसे व्यवहार करेगा। इसलिए हमारा एकजुट होना पहले से कहीं अधिक जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here