पटन। corona virus जितनी हमले से जान ले रहा है उतनी उसके चलते घर वापसी के दौरान श्रमिकों की सडक दुर्घटना में मौत हो रही है। आए दिन वे हादसो के शिकार हो रहे हैं। बिहार में मंगल की सुबह हुए अमंगल मे एक और बड़ा हादसा हुआ । प्रवासी श्रमिकों को दरभंगा से बांका ले जा रही एक बस पाइप लदे ट्रक से टकरा गई। आमने-समाने की इस टक्‍कर में ट्रक सड़क किनारे खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि ट्रक में भी प्रवासी श्रमिक सवार थे। वे मलबे के नीचे दब गए । राहत व बचाव कार्य के बीच नौ श्रमिकों के शव निकाले जा चुके हैं। जबकि, चार घायल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार प्रवासी श्रमिकों को दरभंगा से बांका ले जा रही बस एक ट्रक से आमने-सामने टकरा गई। दुर्घटना भागलपुर के नवगछिया के अंभो चौक के पास राष्‍ट्रीय उच्‍च पथ 31 पर मंगलवार की सुबह हुई। दुर्घटना में नवगछिया की तरफ से मुजफ्फरपुर जा रहा पाइप लदा ट्रक सड़क किनारे खाई में गिर गया। उसके नीचे करीब एक दर्जन श्रमिक दब गए हैं। राहत व बचाव कार्य के बीच अभी तक नौ मजदूरों के शव निकाले जा चुके हैं। जबकि चार घायल बताए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here