पूर्व एमएलए ने राज्यपाल से लगाई गुहार: बोले – मुख्तार अंसारी से जान को खतरा है
मेरे साथ कोई अनहोनी होतो है तो जिम्मेदार योगी सरकार होगी – अजय राय
वाराणसी। पूर्व मंत्री और विधायक रहे कांग्रेसी नेता अजय राय ने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए सीएम योगी और राज्यपाल को पत्र लिखा हैं। उन्होंने लिखा है कि वाराणसी के पिंडरा विधानसभा से पांच बार का विधायक और पूर्व मंत्री रह चुका हूं। परसो मेरे सुरक्षा में लगे कांस्टेबल को हटा लिया गया हैं। जबकि मै अपने भाई अवधेश राय के हत्या का चश्मदीद गवाह हूं। मुख्तार अंसारी से मुझे जान का खतरा हैं।
कई सालों से मेरे ऊपर कोई भी आरोप तय नहीं हुआ है
अजय राय का कहना हैं की मेरे तीन दशकों के सार्वजनिक जीवन मे एक भी ऐसा कोई आरोप नही लगा जो कि कानून की नजर में आपत्तिजनक हो या फिर अलोकतांत्रिक हो। सार्वजनिक जीवन मे मैंने दीन – दुःखियों के हितों के संरक्षण को लेकर काम किया है। दस प्रतिशत व्यय पर जो मेरी सुरक्षा थी उसे भी हटा लिया गया, जोकि बेहद अफसोस और दुर्भाग्यपूर्ण है।
भाई के हत्या का चश्मदीद गवाह हूं
अपने बड़े भाई स्व. अवधेश राय की हत्या का चश्मदीद गवाह हूँ, जिसका मुकदमा अभी भी एमपी, एमएलए कोर्ट, इलाहाबाद में चल रहा है। मेरी गवाही मुख़्तार अंसारी के ख़िलाफ़ है। सीएम योगी को अपनी सुरक्षा को लेकर छः फरवरी एक पत्र भी लिखा था, जिसमें मैंने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी, पर हैरत की बात है कि उस पत्र को लेकर कोई कार्रवाई नही की गई, बल्कि एक कांस्टेबल था। उसको भी हटा लिया गया। राज्यपाल को लिखे पत्र में अजय राय ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरी हत्या करवाने पर आमादा है।