चारो तरफ छाए कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी की ओर से मंगलवार को 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की गई थी। इसके बाद हर तरफ इस बात की चर्चा हो रही है कि सरकार इस पैसे को कैसे खर्च करेगी और इस पैकेज से किसे क्या मिलेगा ?
लेकिन इस रचनात्मक विचार-विमर्श से कोसो दूर रहने वाली कांग्रेस, पीएम मोदी के घोषित आर्थिक पैकेज को लेकर हमला बोलने में लगी हुई है।
पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने तंज कसते हुए कहा कि असली आर्थिक पैकेज तो “4-2020” है।
.
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से कहा, “कल पीएम ने हमें एक हेडलाइन दी और एक खाली पेज दिया। स्वाभाविक रूप से मेरी प्रतिक्रिया भी ब्लैंक थी! आज हम देखेंगे कि कैसे वित्त मंत्री उस खाली पेज को भरती हैं। हम ध्यान से हर अतिरिक्त रुपये को गिनेंगे कि सरकार वास्तव में अर्थव्यवस्था को सुधार रही है या नहीं।”
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदबंरम ने आगे कहा कि हम यह भी ध्यान से जांच करेंगे कि किसे क्या मिलता है? और पहली चीज जो हम देखेंगे, वह यह है कि गरीब, भूखे और तबाह हो चुके प्रवासी मजदूर जब सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलने के बाद अपने घर पहुंचेंगे तो उन्हें क्या मिलता है। साथ ही निचले तबके के लगभग 13 करोड़ परिवारों को आखिर क्या हासिल होगा।