नगर प्रतिनिधि

लॉकडाउन के दौरान जरुरमंदों व श्रमिकों को दिक्कतों से बचाने के लिए शासन से लगायत जिला प्रशासन लगातार सभी इलाकों के पार्षदों और बुद्धिजीवों की मदद से राहत कार्यों को अंजाम दे रहा है।

इस बीच कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां सही तरह से राशन नहीं पहुंच पा रहा है जिसका वहां के पार्षदों द्वारा विरोध भी किया जा रहा है, लेकिन इस विरोध प्रदर्शन के दौरान लॉकडाउन के नियम ताखे पर रखे जा रहे हैं।

ऐसा ही नजारा आज रायफल क्लब सभागार के बाहर देखने को मिला जब कांग्रेस और निर्दलीय पार्षद कांग्रेस महानगर अध्यक्ष की अगुआई में प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का खुलकर उल्लंघन भी किया गया, जिसपर चौकी इंचार्ज कचहरी ने नेताओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया।

कांग्रेस नेता राघवेंद्र चौबे के साथ तकरीबन 2 दर्जन पार्षद अपने-अपने वार्डों में प्रशासन द्वारा राशन किट ना दिए जाने की शिकायत लेकर राइफल क्लब पहुंचे थे।

पार्षदों का आरोप है कि पूर्व में भी हम लोग गिलट बाजार स्थित सदर तहसील पर जाकर अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्या रख चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके अभी तक समस्या जहां की तहां है। वार्ड के हजारों परिवार जब हमारे दरवाजे पर आते हैं तो हमें शर्मिंदा होना पड़ता है कि हम उन गरीब लोगों की मदद नहीं कर पा रहे।

पार्षदों का आरोप है कि इन्हीं सब समस्याओं को लेकर दूरभाष पर हम लोगों की बात जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा से भी हुई थी आज हम लोग जिलाधिकारी से मिलने कचहरी के राइफल क्लब पर एकत्र हुए हैं। सभासदों ने आरोप लगाया कि भाजपा पार्षद के वार्डों में प्रशासन राशन किट तो पहुंचा रहा है लेकिन हम लोग सूची बनाकर देने के बावजूद हम लोगों को राशन किट अभी तक नहीं मिल पाया है।

सूचना मिलते ही कचहरी पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर दीनदयाल पाण्डेय रायफल क्लब पहुंचे और एक जगह पर एकत्र हुए पार्षदों को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाते हुए उनसे कहा कि नियमों की अनदेखी करके कोई भी काम न करें।

प्रशासन के सख्त रवैये को देखकर पार्षदगण सोशल डिस्टेंसिंग करते नजर आए साथ ही चौकी इंचार्ज ने पार्षदों की समस्याएं भी सुनी और सभी पार्षदों का नाम और मोबाइल नंबर भी दर्ज किया।

करीब एक घंटा बाद मौके पर जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा भेजे गए तहसीलदार सदर मनोज पाठक ने पार्षदों से उनका मांग पत्र लिया और उन्हें हर संभव प्रशासनिक सहायता का भरोसा भी दिलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here