विशेष संवाददाता
प्रयागराज। तबलीगी जमात पर टिप्पणी से क्षुब्ध होकर शान्ति और भाई चारे के कथित मजहबी झंडाबरदार मोहम्मद सोना ने लोटन निषाद नामक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। इस जघन्य हत्याकांड से नगर मे सनसनी फैल गयी है।
आरोपी सोना को गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर दफा 302 के अलावा रासुका भी लगा दिया गया है। उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।
इस मामले मे उस इलाके मे तैनात पुलिसकर्मी भी कम दोषी नहीं। लाकडाउन के दौर मे चाय की दुकान खुली कैसे और कैसे वहाँ लोगो का जमघट लगा ? जबकि किसी को घर से ही नहीं निकलने के आदेश हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए मृतक चे परिजनों को जहाँ पांच लाख का मुआवजा देने की घोषणा की वही आरोपी पर रासुका तामील करने का आदेश भी दिया।
मुख्यमंत्री जी ने लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर भी सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया।
इस घटना से दो समुदायों मे तनाव हो गया है।
करेली थाना क्षेत्र के बक्सी मोड़ा गांव निवासी लोटन निषाद रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे किसी काम से घर से बाहर निकला था। वह एक चाय की दुकान पर था, तभी उसका जमातियों पर टिप्पणी करने को लेकर गांव निवासी मोहम्मद सोना से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच मोहम्मद सोना ने तमंचे से उस पर फायर कर दिया। गोली लगने से लोटन निषाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और मोहम्मद सोना को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अपनी सुपुर्दगी में लिया। गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है।
प्रयागराज एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने लोगों से शांति बनाए रखने और घटना को मजहबी रंग नहीं देने की अपील की है. उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह 9:30 बजे की है. जब दोनों के बीच विवाद बढ़ा और आरोपी शख्स ने गोली चला दी. शख्स की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को फोन कर इस बात की सूचना दी.