पूरी दुनिया पर कोहराम बनकर छाई कोरोना महामारी के बीच सरकार ने भी इसके दुष्परिणामों से निपटने की तैयारियां शुरू कर दी है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश मनरेगा में रोज़गार देने में अग्रणी प्रदेशों में है शुमार है, कल तक यहां प्रतिदिन 25 लाख लोगों को मनरेगा के माध्यम से रोज़गार दिया जा रहा था। उन्होने अपने चिर परिचित दृढ़ लहजे में कहा कि इस महीने के अंत तक हम इस संख्या को 50 लाख तक लेकर जाएंगे। फिलहाल सूबे में अब तक लगभग 12 लाख प्रवासी मजदूर आ चुके हैं और 10 लाख प्रवासी मजदूर अभी और आने वाले हैं।
इस तरह अपने प्रदेश में 20 से 25 लाख तक प्रवासी मजदूर आएंगे जिसमे ड्राइवर, प्लंबर, टेलर जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले बहुत से स्किल्ड लोग भी शामिल हैं।