मुंबई (एजेंसी)। भारत रत्न ‘स्वर कोकिला’ लता मंगेशकर के निधन से लगे सदमे से अभी संगीत प्रेमी उबरे भी नहीं थे कि सिने जगत की एक और महान हस्ती विख्यात गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी बप्पी दा का आज बुधवार को निधन हो गया। लाहिड़ी ने हिंदी और बंगाली सिनेमा की कई फिल्मों में शानदार संगीत दिया। नया कदम, वारदात, डिस्को डांसर, हथकड़ी, नमक हलाल, मास्टरजी, डांस डांस, हिम्मतवाला, जस्टिस चौधरी, तोहफा, मकसद, सैलाब, द डर्टी पिक्चर और शराबी जैसी ढेरों हिंदी फिल्मों में संगीत दिया था।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने आज सुबह एक डॉक्टर के हवाले से बताया कि गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह कई बीमारियों से ग्रसित थे। संगीतकार बप्पी लाहिड़ी 69 साल के थे। गायक-संगीतकार के परिवार में उनकी पत्नी चित्रानी लहरी तथा उनकी बेटी-गायिका रेमा लाहिड़ी बंसल और बेटा कृष लाहिड़ी हैं। बप्पी दा का जन्म पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में एक बंगाली ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके माता-पिता बंसुरी लाहिड़ी और अपरेश लाहिड़ी, दोनों शास्त्रीय संगीत के जानकार थे। महान गायक और अभिनेता किशोर कुमार उनके मामा थे।

पिछले साल हो गया था कोरोना

संगीतकार बप्पी लाहिड़ी को पिछले साल मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जब वह कोविड पॉजिटिव हो गए थे। हालांकि कुछ दिन बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। रिकवर होने के बाद बप्पी दा को बेड रेस्ट के लिए कहा गया था और इसके बाद उनके घर में लिफ्ट के साथ व्हीलचेयर भी लगा दी गई थी जिससे उन्हें ज्यादा दिक्कत ना हो। इसके अलावा बप्पी लाहिड़ी के कई अन्य बीमारियों का इलाज भी चल रहा था।

बता दें कि बप्पी लाहिड़ी का असली नाम अलोकेश लाहिड़ी है। लेकिन उन्हें इंडस्ट्री में बप्पी लाहिड़ी के नाम से जाना जाता है। वह सिंगर होने के साथ-साथ कम्पोजर, राजनेता और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर भी थे। वह भारतीय सिनेमा में डिस्को म्यूजिक को एक अलग अंदाज के साथ लेकर आए थे। उनके डिस्को डांसर, वारदात, नमक हलाल, शराबी, कमांडो जैसी फिल्मों में हिट ट्रैक्स थे जो आज भी फेमस हैं।

2014 में राजनीति में भी उतरे

लाहिड़ी संगीत क्षेत्र में जोरदार कामयाबी हासिल करने के बाद राजनीति में भी उतरे. हालांकि वह इसमें कामयाब नहीं रहे. वह 2014 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। उन्हें 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया लेकिन उन्हें हार मिली।

बप्पी लाहिड़ी की खास बात यह है कि उन्होंने ना सिर्फ हिंदी बल्कि बंगाली, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में भी गाना गाया। आज बप्पी के जाने से म्यूजिक इंडस्ट्री खाली जैसी हो गई है। बप्पी दा को डिस्को डांसर, नमक हलाल, हिम्मतवाला और शराबी जैसी फिल्मों में गाने के अलावा, ‘अरे प्यार कर ले’ और ‘ऊह ला ला’ जैसे गानों के लिए भी जाना जाता है।

पिछले दशक में, बप्पी लाहिड़ी ने द डर्टी पिक्चर से ऊ ला ला, गुंडे से तूने मारी एंट्री, बद्रीनाथ की दुल्हनिया से तम्मा तम्मा और शुभ मंगल ज्यादा सावधान से अरे प्यार कर ले जैसे गाने गाए थे । उन्होंने आखिरी बार 2 साल पहले गाना कम्पोज किया था. फिल्म बागी 3 के लिए जो साल 2020 में रिलीज हुई थी।

40 लाख रुपये के सोने के मालिक थे बप्पी दा

बप्पी लाहिरी ने साल 2014 में लोक सभा चुनाव लड़ा था और उस समय नॉमिनेशन फाइल करते हुए अपनी कुल संपत्ति के अलावा सोने-चांदी का विवरण दिया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके पास कुल 752 ग्राम सोना था, जिसकी कीमत (उस समय) 17,67,451 लाख रुपये थी. मौजूदा समय में 752 ग्राम गोल्ड की कीमत करीब 40 लाख रुपये हो गई है। इसके अलावा वो हर साल सोने की चीजें खरीदते भी थे। इसी साल धनतेरस पर उन्होंने सोने का टी सेट खरीदा था।

बप्पी लाहिरी के पास 4.62 किलो चांदी

लोक सभा चुनाव 2014 के दौरान दिए गए एफिडेविट के मुताबिक, बप्पी लाहिरी के पास करीब 4.62 किलो के चांदी के गहने भी थे, जिसकी कीमत (उस समय) करीब 2,20,000 रुपये थी। 4.62 किलोग्राम सिल्वर की कीमत मौजूद समय में करीब 2.91 लाख रुपये हो गई है।

बप्पी दा के पास थी 12 करोड़ रुपये की संपत्ति

बप्पी लाहिरी साल 2014 में बीजेपी की टिकट पर पश्चिम बंगाल के श्रीरमपुर से लोक सभा चुनाव में उतरे थे। इस दौरान चुनाव आयोग दिए गए एफिडेविट के मुताबिक, बप्पी की के पास कुल 12 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। इसके अलावा उनके पास 5 कारें थीं।

गोल्ड के अलावा कारों के भी शौकीन थे बप्पी दा

गोल्ड के शौकीन बप्‍पी लाहिरी को कारों का भी काफी शौक था। एफिडेविट के अनुसार उनके पास 5 लग्जरी कारें थी, जिनमें बीएमडब्ल्यू और ऑडी शामिल हैं।।उनके पास 42 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू, 32 लाख रुपये की ऑडी, 20 लाख रुपये की फीएट, 16 लाख रुपये की सोनाटा और 8 लाख रुपये की स्कॉर्पियो थी।

बप्पी दा की पत्नी को भी गोल्ड का शौक

बप्पी लाहिरी की तरह उनकी पत्नी चित्रानी लाहिरी को भी गोल्ड और डायमंड का शौक है। बप्पी दा के एफिडेविट के अनुसार, साल 2014 में चित्रानी लाहिरी के पास 967 ग्राम गोल्ड, 8.9 किलो चांदी और 4 लाख रुपये के हीरे की ज्वैलरी थी।

बप्पी दा क्यों पहनते थे इतना गोल्ड?

बप्पी लाहिरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अमेरिकन रॉक स्टार एल्विस प्रेसली के बड़े प्रशंसक थे और एल्विस अपनी परफॉर्मेंस के दौरान सोने की चैन पहना करते थे। एल्विस को देखकर बप्पी दा ने ठान लिया था कि अगर वो कभी कामयाब हुए तो अपनी अलग पहचान बनाएंगे और फिर उन्होंने एल्विस की तरह ही चेन पहनना शुरू कर दिया। इसके बाद देखते ही देखते उनका ये शौक उनकी पहचान बन गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here