जंसा थाना क्षेत्र की है हृदय विदारक घटना, गांव में मचा कोहराम

वाराणसी। कभी कभी छोटी लापरवाही भी कितनी खतरनाक साबित हो सकती है ये देखने को मिला शहर के जंसा इलाके में जहां दो मासूम बच्चों की तालाब में नहाने के दौरान डूबकर मौत हो गई।

एक ही बस्ती के रहने वाले थे दोनों दोस्त

हाथी बाजार स्थित तालाब में रविवार दोपहर नहाने गये एक ही बस्ती के दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई। मामला जंसा थाना क्षेत्र का है। हादसे की जानकारी होते ही दोनों ही परिवार में कोहराम मच गया। हमारे सेवापुरी प्रतिनिधि के अनुसार, हाथी गांव निवासी किशन कुमार (12) पुत्र बृजराज अपने मित्र आकाश उर्फ साजन (11) पुत्र नरेश एवं गांव के तीन अन्य लड़के साथ में गांव के ही बस स्टैंड के पास तालाब में नहाने गए थे।

अचानक गहरे पानी मे जाने से हुआ हादसा

किशन और आकाश अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने से दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद साथ नहा रहे अन्य बच्चें भागकर घर पहुंचे और परिजनों को हादसे की जानकारी दी। परिवार के लोग तालाब पर पहुंचे और आधे घंटे के अथक प्रयास के बाद शव को बाहर निकाला। दोनों को नजदीक अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया।

बुझ गया घर का इकलौता चिराग

परिजनों ने बताया, किशन घर के इकलौते चिराग के साथ गाव का एक होनहार लड़का था। मां विद्या देवी बहन प्रीति का रो-रोकर बुरा हाल था। पिता टीवी रोग से ग्रसित है। आकाश उर्फ साजन दो भाइयों में बड़ा था। इस ह्रदय विदारक घटना से गांव में मातम छाया हुआ है। परिवार वालो ने दोनों शवों का अंतिम संस्कार पुलिस को बगैर सूचना दिये कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here