पाकिस्तान में तैनात चीनी राजनयिक को लेकर एक बार फिर बवाल मचा हुआ है. वजह है उनका दूसरी बार अश्लील ट्वीट करना. इस्लामाबाद स्थित चीनी दूतावास में सांस्कृतिक केंद्र के डायरेक्टर जेंग हेक्विंग दोस्ती और दुश्मनी को दर्शाने वाले अपने ट्वीट में कुछ ऐसा कर गए, जिसके लिए उनकी आलोचना हो रही है. इससे पहले उन्होंने इस्लाम और हिजाब पर अश्लील टिप्पणी की थी और बवाल मचने के बाद ट्वीट डिलीट कर दिया था. इस मामले की शिकायत प्रधानमंत्री इमरान खान के पास तक पहुंची थी.

‘चाइना-जर्नल’ की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी राजनयिक जेंग हेक्विंग ने अपने ताजा ट्वीट में दो इमेज शेयर की हैं. जिसमें पहली अंगूठे की तस्वीर है और दूसरी मिडिल फिंगर की. अपने ट्वीट के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि हम अपने दोस्तों के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं, जबकि दुश्मनों से इस तरह निपटते हैं. बता दें कि पूरी दुनिया में मिडिल फिंगर को अश्लील इशारा माना जाता है. इसी वजह से हेक्विंग की आलोचना हो रही है.

इस अश्लील इशारे को लेकर पाकिस्तान में चीनी राजनयिक की आलोचना हो रही है, खासकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह से अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि जिस आदमी को चीनी संस्कृति को बढ़ाने के लिए रखा गया है, वह अश्लीलता फैला रहा है. गौरतलब है कि इससे पहले हिजाब को लेकर जेंग हेक्विंग के विवादित ट्वीट पर भी बवाल मचा था. पाकिस्तान की धार्मिक पार्टियों और आम लोगों ने इसकी शिकायत प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तानी विदेश कार्यालय में की थी.

कुछ वक्त पहले जेंग हेक्विंग ने चीन के मुस्लिम बहुल इलाके शिनजियांग की एक लड़की के डांस का वीडियो ट्वीट किया था. जिसके कैप्शन में उन्होंने इंग्लिश और चाइनीज में लिखा कि अपना हिजाब उठाओ, मुझे तुम्हारी आंखें देखनी हैं. उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि चीन के अधिकतर लोग शिनजियांग के इस गाने को गाना चाहेंगे. हालांकि, विवाद के बाद उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया था, लेकिन उसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here