बीजिंग (एजेंसी)। चीन ने बुधवार को कहा कि वह म्यांमार में सैन्य तख्तापलट की आलोचना के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के किसी भी सख्त प्रस्ताव के खिलाफ है। साथ ही चीन ने जोर दिया कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे वहां और तनाव भड़के और परिस्थितियां जटिल हों।

आपको बता दें कि म्यांमार की सेना ने सोमवार को तख्तापलट करते हुए सू ची समेत देश के अन्य वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में ले लिया था। इसके बाद चीन ने रूस के साथ मिलकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) को म्यांमार पर हुई बैठक के बाद तख्तापलट की आलोचना के लिए कड़ा बयान जारी करने से रोक दिया। चीन ने बैठक में क्या प्रस्ताव रखा था, यह पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने बुधवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को म्यांमार की सेना और सू ची के बीच मुद्दों के समाधान के लिए अनुकूल माहौल बनाना चाहिए।

वांग ने कहा, ”यूएनएससी ने म्यांमार पर आंतरिक बैठक की थी। चीन ने भी इस बैठक में शिरकत की। चीन म्यांमार का पड़ोसी और मित्र देश है। हमें उम्मीद है कि म्यांमार में सभी पक्ष राजनीतिक और सामाजिक स्थिरता कायम रखते हुए राष्ट्रहित और जनहित में काम करेंगे।” 

उन्होंने कहा, ”अंतरराष्ट्रीय समुदाय को मुद्दे के समाधान के लिए अनुकूल माहौल बनाना चाहिए और तनाव भड़काने और हालात जटिल करने के बजाए राजनीतिक और सामाजिक स्थिरता के लिए काम करना चाहिए।”

वांग ने यूएनएससी की अनौपचारिक बैठक में विचार-विमर्श का दस्तावेज बाहर आने पर भी हैरानी जताई। उन्होंने कहा, ”हम इसे एकजुटता के लिए अच्छा नहीं मानते और सुरक्षा परिषद में विश्वास की भावना होनी चाहिए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here