नागरिकता संशोधन विधेयक पर सुनवाई के दौरान सीजेआई कोर्टरूम में भीड़ देख बिफर गए। इस दौरान उन्होंने लॉ ऑफिसर को बुलाकर उनकी जमकर क्लास लगाई यहां तक कि उन्होंने वकीलों को भी नहीं बख्शा। दरअसल सी जेआई भीड़ और कोर्टरूम के बाहर से आ रही लोगों की आवाज पर भड़क गए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी बल का प्रयोग कर सकती है, लेकिन कुछ वकील ऐसे हैं जो सुनना ही नहीं चाहते।’

उन्होंने बेवजह की भीड़ पर नियंत्रण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की प्लानिंग के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट एक ऐसे समूह के साथ परामर्श कर रहा है जो इमारत में आने-जाने वाले लोगों के सर्कुलेशन के लिए माहिर है।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को चुनौती देने वाली 144 याचिकाओं पर सुनवाई की। सुनवाई के दौरान केंद्र को नोटिस जारी किया और सभी उच्च न्यायालयों को इस मामले पर फैसला होने तक सीएए को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई करने से रोक दिया गया। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि वह केंद्र का पक्ष सुने बगैर सीएए पर रोक नहीं लगाई जाएगी।

याचिका में यह भी दलील दी गयी है कि यह कानून संविधान के बुनियादी ढांचे के खिलाफ है और यह मुसलमानों के साथ भेदभाव करने वाला है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने इसपर सुनवाई की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here