देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को अपना पद भार संभाला। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद ग्रहण के वक्त जनरल बिपिन रावत अपनी नई वर्दी में नजर आए। इस वर्दी में तीनों सेनाओं की झलक देखने को मिली। बिपिन रावत की यूनिफॉर्म पैरंट सर्विस वाली दिखी, जिसका रंग ऑलीव ग्रीन था। 

बिपिन रावत की वर्दी में तीनों सेनाओं का प्रतिनिधित्व है। कंधे पर तीनों सेनाओं के प्रतिनिधित्व के लिए गोल्डन रैंक के साथ एक मैरून पैच है। सीडीएस की वर्दी के कंधे पर भूरा बैच है, जिसमें दो तलवार, गरुड़ और अशोक चिन्ह नजर आ रहा है।

इसके अलावा सीडीएस की बेल्ट के बकल पर भी तीनों सेनाओं की नुमाइंदगी के लिए अशोक चिन्ह, दो तलवार और गरुड़ है। बिपिन रावत के टोपी पर भी अशोक चिन्ह है, जिसमें दो तलवार, गरुड़ है। गौरतलब है कि जनरल बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के तौर पर वे तीनों सेनाओं में समन्वय कायम रखने का काम करेंगे।

हम खुद को राजनीति से दूर रखते हैं 

इससे पहले पहली बार मीडिया को संबोधित करते हुए सीडीएस बिपिन रावत ने  सशस्त्र बलों के राजनीतिकरण के आरोपों पर कहा कि हम अपने आप को राजनीति से दूर रखते हैं। हम सरकार के निर्देशों के अनुसार काम करते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हम तीनों सेनाओं के बीच समन्वय पर ध्यान केंद्रित करेंगे, हम एक टीम के तौर पर काम करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि तीनों सेवाओं को मिले संसाधनों का सर्वश्रेष्ठ और सर्वोत्तम इस्तेमाल सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। 
  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here