CBI ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश नारायण शुक्ल के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

चार्जशीट में कहा पूर्व जज ने सरकार द्वारा प्रतिबंधित निजी मेडिकल कॉलेज को प्रवेश देने का अनुकूल आदेश देने के लिए रिश्वत स्वीकार किया

दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट में 20 दिसंबर को मामले की सुनवाई होगी

CBI ने छत्तीसगढ़ के पूर्व उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एम. कुद्दुसी और तीन ने लोगों पर मेडिकल कॉलेज रिश्वत के मामले में आरोप मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने जांच का आदेश दिया था

पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति एसएन शुक्ला के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद एक निजी मेडिकल कॉलेज को शैक्षणिक वर्ष 2017-18 के लिए छात्रों को प्रवेश देने की अनुमति दी थी

पिछले साल जुलाई में रिटायर्ड हुए जस्टिस शुक्ला पर लखनऊ स्थित मेडिकल कॉलेज के पक्ष में एक आदेश देने के लिए रिश्वत लेने का आरोप है, जिसे मई 2017 में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) ने छात्रों को प्रवेश देने से रोक दिया था. जस्टिस शुक्ला पर आरोप है कि उन्होंने कॉलेज को फायदा पहुंचाया और 2017-18 बैच के छात्रों की एडमिशन की डेडलाइन गलत तरीके से बढ़ाई जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश और नियमों का उल्लंघन है.

पूर्व मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने दिए थे जांच के आदेश

भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह की एक शिकायत पर न्यायिक कदाचार का आरोप लगाते हुए शुक्ला के खिलाफ जांच का आदेश दिया था. तत्कालीन मद्रास उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश इंदिरा बनर्जी, तत्कालीन सिक्किम उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एसके अग्निहोत्री और मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पीके जायसवाल की तीन सदस्यीय समिति ने शुक्ला को जनवरी 2018 में न्यायिक अनियमितताओं का दोषी पाया जिसके बाद राष्ट्रपति को महाभियोग की सिफारिश की गई थी.

इसके बाद सीबीआई ने जस्टिस शुक्ला पर केस दर्ज करने के लिए सीजेआई को पत्र लिखा था. सीबीआई ने इस पत्र में कहा था कि पूर्व सीजेआई दीपक मिश्रा की सलाह पर एजेंसी ने जस्टिस शुक्ला के खिलाफ एक जांच बिठाई थी. ये पत्र मिलने के बाद पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई ने सीबीआई को जस्टिस शुक्ला के खिलाफ केस दर्ज करने की इजाजत दी थी. गोगोई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखकर शुक्ला को हटाने की सिफारिश की थी. हालांकि शुक्ला जुलाई 2020 में रिटायर्ड हो गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here