SC ने उत्तराखंड सरकार और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया
याचिका में मुस्लिमों के खिलाफ हेट स्पीच की SIT से स्वतंत्र, विश्वसनीय और निष्पक्ष जांच की मांग की
याचिकाकर्ता ने भड़काऊ भाषण देने वालों की तुंरत गिरफ्तारी और उन पर मुक़दमा चलाने की मांग की
पटना हाईकोर्ट की पूर्व जज जस्टिस अंजना प्रकाश और पत्रकार कुर्बान अली ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की
याचिका में हेट स्पीच सुप्रीम कोर्ट के तहसीन पूनावाला मामले में जारी आदेशों का पालन कराने की मांग की गई
सुप्रीम कोर्ट 10 दिन बाद इस मामले में सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस तरह के कुछ मामले पहले से लंबित हैं। याचिकाकर्ता के वकील कपिल सिब्बल ने 23 जनवरी को अलीगढ़ में होने वाले धर्म संसद पर रोक की मांग की। कोर्ट ने कहा कि वह इसके लिए राज्य सरकार को ज्ञापन दें।