सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार करते हुए कहा कि यह एक नीतिगत मामला है।

सुप्रीम कोर्ट ने उम्मीदवारों को नामांकन की समय सीमा बढ़ाने की मांग को केंद्र सरकार के सामने रखने को कहा है। साथ ही केंद्र को इसके लिए आवेदन दिए जाने के एक हफ्ते के भीतर इसपर निर्णय लेगा।

याचिकककर्ताओ का कहना था कि परीक्षा को छह से आठ हफ्तों तक टालने से याचिकाकर्ताओं को बहुत राहत मिलेगी।
उनका कहना था कि एक साल इंटर्नशिप की अवधि पूरी करने के लिए 31 मार्च की तारीख तय की गई है, जिसे पूरा करना संभव नहीं होगा।
इसके पीछे का तर्क देते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा के बाद डॉक्टर कोविड ड्यूटी में लगे हुए हैं।

दरअसल सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर NEET-PG प्रवेश के लिए इंटर्नशिप की समय सीमा को 31 मई, 2022 बढ़ाने की मांग की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here