एंटिगा। भारत की युवा ब्रिगेड (अंडर- 19 विश्व कप 2022) ने काल जयी बल्लेबाज विलियम रिचर्डस के देश एंटीगा के कुलीज क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया को 96 रन से मात देते हुए लगातार चौथी बार फाइनल में जगह बना ली । भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 290 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती और रही और 194 पर ही सिमट कर रह गयी। पूरे मैच में भारत के युवा खिलाड़ियों का दबदबा साफ नजर आया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 51 रन लाचलन शॉ ने बनाए। वहीं, भारतीय टीम की बॉलिंग की कमान विकी ओस्तवॉल ने संभाली। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के तीन बड़े खिलाड़ियों को पेवेलियन का रास्ता दिखाया। कप्तान यश धुल के शतकीय योगदान को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। अब भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से भिड़ेगी।

भारत की अंडर-19 टीम ने कप्तान यश धुल के शतक और उप कप्तान शेख रशीद के अर्धशतक की बदौलत अंडर-19 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में 290 रन बनाये। भारत के लिये धुल ने रन आउट होने से पहले 110 रन बनाये जबकि रशीद ने 94 रन की पारी खेली। आस्ट्रेलिया के लिये जैक निस्बेट और विलियम साल्जमैन ने दो-दो विकेट हासिल किये।

यश ने कप्तानी पारी खेली और 110 गेंदों में 10 चौके और एक छक्का उड़ाते हुए 110 रन ठोक डाले। वह अंडर-19 वर्ल्ड कप में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय कप्तान हैं। उनसे पहले विराट कोहली ने 2008 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाया था, जबकि उन्मुक्त चंद ने 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 111 रनों की पारी खेली थी।

धुल और राशिद ने टीम को शुरुआती दो झटकों से उबारा और इस मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 204 रन की साझेदारी निभायी। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद भारत ने फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (06) का विकेट आठवें ओवर में 16 रन के स्कोर पर ही गंवा दिया था। विलियम साल्जमैन (57 रन देकर दो विकेट) की गेंद रघुवंशी के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर उनके स्टंप उखाड़ गयी।

दूसरे सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह (16) भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और भारत को दूसरा झटका 37 रन पर लगा। धुल और राशिद ने गजब का संयम दिखाया और भारत को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया। इस दौरान धुल ने अपना शतक पूरा किया लेकिन राशिद छह रन से 100 रन पूरा करने में चूक गए। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 204 रन की साझेदारी निभा ली थी कि कप्तान धुल रन आउट हो गए। वह 46वें ओवर में आउट हुए। उन्होंने 110 गेंद में 10 चौके और एक छक्के की मदद से इतने ही रन बनाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here