इस्लामाबाद । तालिबान का प्रवक्ता पाकिस्तान खुद भी अपने कट्टर दुश्मन के आतंकी हमले की लगातार चपेट मे आता जा रहा है। उसके खैबर पख्तूख्वा राज्य में गुरुवार को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकी हमले में पाकिस्तानी सेना के एक कैप्टन की मौत हो गई। यहां इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की सरकार है।एक महीने में टीडीपी ने 7वां हमला किया है।

पाकिस्तानी सेना की तरफ से गुरुवार शाम जारी बयान में कहा गया है कि मारे गए कैप्टन का नाम सिकंदर था। 27 साल के सिकंदर अपनी यूनिट को मिली खुफिया जानकारी के बाद मिलिट्री ऑपरेशन करने गए थे। इसी दौरान तहरीके तालिबान के आतंकियों ने हमला कर दिया ।

कुछ खबरों में कहा गया है कि सिकंदर फायरिंग के बीच फंस गए थे और आतंकियों की गोलियों का निशाना बन गए।एनकाउंटर में एक आतंकी भी मारा गया है.

अफगानिस्तान में तालिबान की हुकूमत आने के बाद पाकिस्तान में इसका साफ असर देखा जा रहा है। पाकिस्तान में तालिबान के हौसले बुलंद हैं और वह लगातार पाकिस्तान फौज पर हमले कर रहा है। टीटीपी ने धमकी दी है कि इस इलाके में किसी भी कीमत पर किसी सरकारी अफसर या कंपनी को भी काम नहीं करने दिया जाएगा।

इधर पाकिस्तान की सरकार अफगान तालिबान को मनाने की कोशिश कर रही है, ताकि वो TTP को पाकिस्तान में हमले करने से रोके। वहीं, अफगान तालिबान ने कहा है कि यह पाकिस्तान का अंदरूनी मामला है। तालिबान टीडीपी के मामले में दखल नहीं देगा।

पाकिस्तान की फौज के मीडिया विंग ने यह भी बताया है कि बलूचिस्तान से लगने वाले ईरान बॉर्डर पर भी तनाव बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को यहां पाकिस्तानी फौज का एक सूबेदार रैंक का अधिकारी मारा गया। बताया जाता है कि यह हमला बलूचिस्तान के आतंकियों ने किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here