काँग्रेस नेता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने नागरिकता संशोधन एक्ट के मुद्दे पर देश में जारी प्रदर्शन पर बड़ी बात कही है । CAA प्रदर्शन के दौरान कई तरह के नारे लग रहे हैं । अभिषेक मनु सिंघवी ने इन नारों को लेकर अपने एक ट्वीट में बड़ी बात कही है ।
अभिषेक मनु सिंघवी ने इन नारों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि प्रदर्शन के दौरान भारत से आजादी, कश्मीर से आजादी जैसे नारे गलत हैं । ये नारे नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन में नहीं लगाए जाने चाहिए, इस तरह के नारों से प्रदर्शन कमजोर होता है ।
गुरुवार सुबह कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर लिखा, ‘भारत माता से आजादी, कश्मीर से आजादी एक तरह के विच्छेदी नारे हैं जिनकी CAA के खिलाफ प्रदर्शन में कोई जगह नहीं होनी चाहिए। इस तरह के नारे देश पर सवाल खड़े करते हैं और ये नारे CAA के खिलाफ चल रहे मजबूत आंदोलन को कमजोर करने का काम कर रहे हैं’।
गौरतलब है कि 2016 में दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई नारेबाजी के बाद से ‘आजादी नारा’ भारतीय राजनीति के चर्चा में फैशन के तौर पर आ गया ।
हालांकि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन का कांग्रेस खुल कर समर्थन कर रही है । हर मंच पर कांग्रेस के दिग्गज नेता नज़र आ रहे हैं । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इस आंदोलन में जेल गए लोगो की हर संभव मदद और कानूनी लड़ाई लड़ने का वादा कर चुकी हैं। यैसे में पार्टी नेता मनु सिंघवी का ये बयान काफी अहम है। इसके कई मायने लगाए जा रहे हैं ।
CAA प्रदर्शन के दोरान भी JNU-जामिया में इस तरह के नारे जम कर लगाए गए ।
बीते दिनों दिल्ली की जेएनयू और जामिया यूनिवर्सिटी में भी जब छात्रों ने सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ा था, तब भी इस तरह का आजादी का नारा सुनाई दिया था. इस दौरान छात्रों की ओर से नारा लगाया गया था, दिल्ली पुलिस से आज़ादी, मोदी से आज़ादी, संघवाद से आज़ादी ।
इन सब के बीच उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी है कि आजादी के नारे लगाने वालों के खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी ।बुधवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और आजादी का नारा लगा रहे हैं, उनपर देशद्रोही का मुकदमा किया जा सकता है। यूपी सीएम ने कहा था कि लोगों को भारत की जमीन से देश के खिलाफ साजिश रचने की इजाजत नहीं दी जा सकती ।