सीएए के खिलाफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया में गेट नंबर-7 के पास 15 दिसंबर से चल रहे प्रदर्शन के टेंट में रविवार को अज्ञात बाइक सवार ने आग लगाने का प्रयास किया। इस हमलावर ने पहले एक फायर किया और फिर टेंट पर पेट्रोल बम फेंका। जब इससे आग नहीं लगी तो उसने लाइटर से आग लगाने की कोशिश की। इसके बाद भी वह कामयाब नहीं हो पाया तो होली फैमिली अस्पताल की ओर भाग गया। 

सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। जिला पुलिस उपायुक्त आरपी मीणा ने बताया कि जामिया नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा और कांच के कुछ टुकड़े मिले हैं। वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना के प्रकोप और जनता कर्फ्यू के चलते जामिया कोर्डिनेशन कमेटी (जेसीसी) ने रविवार को एक दिन के लिए धरना-प्रदर्शन स्थगित किया था। जेसीसी सदस्य सुयश त्रिपाठी ने बताया कि सुबह करीब 9:30 बजे डिलीवरी मैन के वेश में काली पल्सर बाइक पर सवार युवक वीसी ऑफिस के सामने से होता हुआ पहुंचा। उसकी बाइक पर बड़े-बड़े तीन बैग भी थे। वहां पहुंचते ही उसने तमंचा निकालकर गोली चला दी।

इसके बाद उसने गेट नंबर-7 पर लगे टेंट पर पेट्रोल बम फेंका। आग नहीं लगी तो उसने लाइटर निकालकर आग लगाने का प्रयास किया और फिर हड़बड़ी में वहां से भाग निकला। इसकी खबर छात्रों को मिली तो वे प्रर्दशन संयंत्र पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। घटनास्थल से एक खोखा और कांच के कुछ टुकड़े बरामद हुए हैं। पुलिस घटना की सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। हमलावर के इस्तेमाल किए गए ज्वलनशील पदार्थ की भी जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here