जम्मू कश्मीर से सिर्फ 370 ही नहीं हटा, पुनर्गठन ही नही किया गया बल्कि विकास की ओर प्रतिबद्धता दर्शाते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के समग्र विकास के प्रति सरकार पूर्णत: प्रतिबद्ध है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में केंद्र ने जम्मू और कश्मीर के विकास के लिए 30,757 करोड़ रुपये का आवंटन प्रस्तावित किया है। इसके साथ ही लद्दाख में 5,958 करोड़ की राशि आवंटित की गई है। 

2020-21 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए सीतारमण ने यह भी कहा कि सरकार ने देश में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए 100 करोड़ रुपये रखे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आंकड़ों पर एक राष्ट्रीय नीति लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आंकड़ों में विश्वसनीयता होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here